बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

इन्टरनेट और परीक्षा की तैयारी





आज प्रतियोगी परीक्षाओं में पहले की तुलना में गलाकाट प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है।  हालाँकि इन्टरनेट और एंड्राइड मोबाइल की वजह से पाठ्य सामग्री की बहुलता तो हो गयी है , लेकिन यही बहुलता तो समस्या हो गयी है।  अक्सर इन्टरनेट के माध्यम से मिलने वाली जानकारी की सत्यता संदिग्ध रहती है।  और सोशल साइट्स जैसे फेसबुक और व्हाट्स एप्प जैसे माध्यमों ने तो सिरदर्द भी बढ़ दिया है।  इन की वजह से से तो पढाई में मन लगने की जगह भटकने लगा है।  लेकिन सफलता पाने के लिए आज इन्टरनेट जैसे शक्तिशाली माध्यम को नकारना भी सही नही है।  अब सवाल ये आता है , कि इनका सदुपयोग कैसे किया जाये ?
सबसे पहले एक नई सिम कार्ड ले , जिसका नंबर सिर्फ उन्ही लोगों को दिया जाये , जो आपकी पढाई में बाधक न हो , व्यर्थ का समय बर्बाद न करे  .
फेसबुक पर व्यर्थ समय न गंवाए।  हो सके तो फेसबुक पर  ग्रुप या पेज से जुड़े जो आपकी पढाई में सहायक हो।  व्हाट्स एप्प में व्यर्थ के ग्रुप में न जुड़े , इसका उपयोग सिर्फ अपने नोट्स या पाठ्य सामग्री शेयर करने में और ज्ञानवर्धक चर्चा करने में करें।
इन्टरनेट से ज्यादा अपनी किताबों और नोट्स पर भरोसा करें।
इन्टरनेट का प्रयोग तभी करें , जब बहुत ज्यादा जरुरी हो , या आप बिलकुल फुरसत में हो।
अक्सर ज्यादा इन्टरनेट की आदत आपको सामान्य पढाई से दूर कर सकती है , जबकि अभी भी हमारे देश अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाएं सामान्य पद्धति से ही होती आई।  अतः कोशिश करें इन्टरनेट का काम से काम प्रयोग करें। आजकल यूट्यूब पर बहुत सारे ट्यूटर चैनल चल रहे है । इनमे कुछ चैनल में बढ़िया जानकारियां मिलती है , तो कुछ में भ्रामक जानकारियां मिलती है । इसके साथ ही आजकल इनपर बार बार आने वाले विज्ञापन तल्लीनता को भंग करते है । अगर हम सही यूट्यूब चैनल पर है , तब तो ठीक है।  लेकिन अगर किसी भ्रामक चैनल पर है , तो सही की जगह गलत चीजे सीख सकते है । सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात ये है , कि इंटरनेट पर उपलब्ध कोई भी जानकारी प्रमाणित होने की सम्भावना कम ही होती है।  अतः इंटरनेट के बजाय अपनी किताबों , नोट्स और शिक्षक पर ज्यादा भरोसा करें।         

शुक्रवार, 9 जनवरी 2015

जाने आतंकवादी संगठन आई एस आई एस (ISIS) को

बहुत दिनों बाद ब्लॉग पर आने के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ. जिस जगह पदस्थ हूँ , वहाँ इंटरनेट कनेक्शन की समस्या है. मोबाइल से लंबी ब्लॉग पोस्ट लिखना दुरूह कार्य है. आज की यह पोस्ट मोबाइल की ही कोशिश है. आप सभी को नव वर्ष 2015 की हार्दिक शुभकामनायें, ईश्वर आपको इस वर्ष इच्छित सफलता दें.
आज पेरिस की एक व्यंग्य पत्रिका के कार्यालय में हुये आतंकवादी हमले में 11लोगो की मृत्यु में आई एस आई एस का हाथ है. आज ये आतंकी संगठन क्रूर आतंक का नया चेहरा बनकर बड़ी तेजी से उभरा है. आइये जानते है इस खूंखार आतंकी संगठन के बारे में...
इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड सीरिया का गठन 2004 में इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड लेवेण्ट (ISIL) के रूप में हुआ था. वर्ष 2009 में इसका नाम परिवर्तित करके 'आई एस आई एस 'कर दिया गया.
यह ईराक, सीरिया और तुर्की में सक्रिय है, इस के पास लगभग 10,000 सशस्त्र लड़ाके है, इसके पास लूटी गई राशि लगभग 12,000 करोड़ रू. होने का अनुमान है. यह सुन्नी विद्रोहियों व चरमपंथियों का आतंकी संगठन है. आईएसआईएस के आतंकियों ने इराक के उत्तर पश्चिम क्षेत्र पर जबरन कब्जा किया है. तेल के कुंओं हेतु ख्यात इराक के मोसूल शहर पर आतंकियों ने सबसे पहले 10 जून 2014 को कब्जा किया. इराक की सेना व सरकार इन्हे आगे बढ़ने से रोकने में असमर्थ रही. धीरे-धीरे आईएसआईएस ने इराक के एक बड़े हिस्से मे कब्जा कर लिया. 20 जून को आईएसआईएस के सरगना अबु बक्र अल बगदादी ने सीरिया के पूर्वी व इराक के पश्चिमी क्षेत्र को स्वतंत्र इस्लामिक राष्ट्र घोषित करके खुद को मुसलमानों का खलीफा घोषित किया.
इराक के बढ़ते संकट व आईएसआईएस  के बढ़ते वर्चस्व को रोकने हेतु अमेरिका को सीधे हस्तक्षेप किया. 8 अगस्क को अमेरिकी सेना ने इराक में आईएसआईएस के ठिकानों पर बमबर्षक विमानों से हमला किया. सिंजार पर्वत पर फंसे हजारों यजीदी अल्पसंख्यकों हेतु राहत सामग्री भी गिरायी.

आईएसआईएस ने इराक के तेल कुंओं पर भी कब्जा कर लिया है.

बुधवार, 5 फ़रवरी 2014

मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम १९९३ ( भाग - 1 )

                                          इस बार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अपने सामान्य अध्ययन के प्रथम प्रश्न पत्र में मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 को जोड़ा गया है . हालाँकि यह विषय पहले से भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अत रहा है . पहली बार पूरा अधिनियम ही सिलेबस में शामिल किया गया है . अतः आज कि इस पोस्ट में मैं आप सभी को इस महत्वपूर्ण विषय के महत्वपूर्ण तथ्यों को बताने का विचार किया .
- इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम - मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम 1993 है . 
- इसका विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है . (जम्मू और कश्मीर में वह तक लागू होगा जहाँ तक लागू संविधान की सातवी अनुसूची की सूची 1 या सूची 3 के विषयों से सम्बंधित हो )
- यह 28 दिसंबर 1993 से प्रवृत हुआ .
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग निम्न लिखित से मिलकर बनेगा :-
 (क) एक अध्यक्ष , जो उच्चतम न्यायलय का मुख्य न्यायमूर्ति  रहा हो ;
(ख) एक सदस्य , जो उच्चतम न्यायलय का न्यायाधीश है या रहा हो ,
(ग) एक सदस्य , जो किसी उच्च न्यायलय का मुख्य न्यायमूर्ति है या रहा हो ,
(घ) दो सदस्य , जो ऐसे व्यक्तियों में से नियक्त किये जायेंगे , जिन्हे मानवाधिकारों सम्बन्धी विषयों का ज्ञान हो .
- राष्ट्रीय अल्पसंख्यक /अ.जजा./ अजा / महिला आयोगो के अध्यक्ष आयोग के सदस्य समझे जायेंगे ( धारा - 12 ) 
- आयोग का मुख्यालय दिल्ली में है .
- आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष , गृह मंत्री , लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष , राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष , राज्यसभा के उप सभा पति की समिति की सिफारिश पर करेगा .
- अध्यक्ष या कोई सदस्य राष्ट्रपति को अपना त्यागपत्र देंगे .
- अध्यक्ष या किसी सदस्य को केबल साबित किसी कदाचार या असमर्थता के अधर पर उच्चतम न्यायालय द्वारा विहित प्रक्रिया की जाँच रिपोर्ट के आधार पर ही हटाया जा सकेगा.
-अध्यक्षो या सदस्यो की पदावधि पद ग्रहण की तिथि से पाँच वर्ष तक या सत्तर वर्ष की आयु प्राप्त कर लेने तक , इनमे जो भी पहले हो होगी .
- अध्यक्ष या कोई सदस्य , अपने पद पर न रह जाने  पर, भारत सरकार के अधीन या किसी राज्य के अधीन किसी भी नियोजन का पात्र नही होगा . 
आयोग के कृत्य और शक्तियां -
आयोग निम्नलिखित कृत्यों का पालन करेगा , अर्थात -

(क) स्वप्रेरणा से या किसी पीड़ित व्यक्ति द्वारा या उसकी और से किसी व्यक्ति द्वारा या उच्च न्यायालय या उच्चतम न्यायालय के निदेश पर उसको प्रस्तुत की गयी अर्जी पर -
(i  ) मानवाधिकारों का किसी लोक सेवक द्वारा अतिक्रमण या दुष्प्रेरण किये जाने की ; या
 (i i) ऐसे अतिक्रमण के निवारण में किसी लोक सेवक द्वारा उपेक्षा की, शिकायत के बारे में जाँच करना ;
(ख) किसी न्यायालय के समक्ष लंबित किसी कार्यवाही में जिसमे मानवाधिकारों के अतिक्रमण का कोई अभिकथन अंतर्वलित है , उस न्यायालय के अनुमोदन से  मध्यक्षेप करना;
(ग)  तत्समय प्रवृत  किसी विधि में किसी बात के होते हुए भी राज्य सरकार के नियंत्रण के अधीन किसी जेल या किसी अन्य संस्था का जहाँ व्यक्ति उपचार , सुधार या संरक्षण के प्रयोजनों के लिए निरुद्ध या दाखिल किये जाते है , वहाँ के निवासियों के जीवन की परिस्तिथियों का अध्ययन करने के लिए , निरिक्षण करना और उन पर सरकार को सिफारिश करना ;
(घ) संविधान या मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए तत्समय प्रवृत किसी अन्य विधि द्वारा या उसके अधीन उपबंधित रक्षोपायों का पुनर्विलोकन करना और उनके प्रभावपूर्ण कार्यान्वयन के लिए उपायों की सिफारिश करना ;
(ड़) ऐसी बातों का , जिनके अंतर्गत आतंकवाद के कार्य हैं, और जो मानव अधिकारों  के उपभोग में विघ्न डालती है , पुनर्विलोकन करना और समुचित उपचारी उपायों की सिफारिश करना ;
( च ) मानवाधिकारों से सम्बंधित संधियों और अन्य अंतर्राष्ट्रीय लिखतों का अध्ययन करना और उनके प्रभावपूर्ण कार्यान्वयन के लिए सिफारिश करना ;
(छ ) मानवाधिकारों के क्षेत्र में अनुसन्धान करना और उसका संवर्धन करना ;
(ज) समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मानवाधिकारों सम्बन्धी जानकारी का प्रचार करना और प्रकाशनों , संचार, विचार माध्यमों , गोष्टियों और अन्य उपलभ्ध साधनों के माध्यम से इन अधिकारों के संरक्षण के लिए उपलब्ध रक्षोपाय के प्रति जागरूकता का संवर्धन करना ;
(झ ) मानवाधिकारों के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संगठनों और संस्थाओं के प्रयासों को उत्साहित करना ;
(ट ) ऐसे कृत्य करना , जो मानवाधिकारों के संवर्धन के लिए आवश्यक समझे जायेंगे .
( क्रमशः जारी ...)

गुरुवार, 26 दिसंबर 2013

वर्ष 2013 में महत्वपूर्ण नियुक्तियां / निर्वाचन / मनोनयन ( समसामयिकी 2013 भाग -3 )

वर्ष 2013  में महत्वपूर्ण नियुक्तियां / निर्वाचन / मनोनयन
- सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश -
(1 )  न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ( 28  सितम्बर २०१२ - 18  जुलाई 2013 ) 
(2 ) न्यायमूर्ति पी० सदाशिवम ( 19 जुलाई  2013 से ..) 
- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ( CAG ) - शशि कान्त शर्मा ( २३ मई 2013 )  
- रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन ( DRDO ) के प्रमुख - अविनाश चंदर ( 1 जून 2013 )
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) महानिदेशक  - दिलीप त्रिवेदी ( 1  अगस्त 2013 )
 - भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI ) गवर्नर  - रघुराम जी. राजन


- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI ) के अध्यक्ष -एन० श्रीनिवासन 
- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष - पी० एल० ( अक्टूबर 2013 में पुनर्नियुक्त ) 
- भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष - अरूप राहा ( 31 दिसंबर  2013


भारतीय वायु सेना के अध्यक्ष - अरूप राहा
 - विभिन्न देशों के नवनिर्वाचित राष्ट्राध्यक्ष - 

  •  संयुक्त राज्य अमेरिका - बराक ओबामा (  7 नवम्बर को  पुनर्निर्वाचन  )
  • इटली के राष्ट्रपति - जिर्जियो नेपोलितानो ( 20 अप्रैल को पुनर्निर्वाचन ) 
  • बांग्लादेश के राष्ट्रपति - अब्दुल हमीद ( 22 अप्रैल )
  • पाकिस्तान के प्रधानमंत्री - नवाज़ शरीफ ( मई 2013 )
  • पाकिस्तान के राष्ट्रपति - ममनून हुसैन ( 8 सितम्बर ) * इनका जन्म स्थान भारत है .
  • भूटान के प्रधानमंत्री - शेरिंग तोबगे ( 13  जुलाई )
  • जिम्बाब्बे - रोबर्ट मुगाबे ( 31 जुलाई के पुनर्निर्वाचन ) 
  • ईरान के राष्ट्रपति - हसन रूहानी ( 3 अगस्त )
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री - टोनी ऐबट ( 18 सितम्बर ) 
  • मालदीव के राष्ट्रपति - अब्दुल्ला यामीन ( नवम्बर 2013
* इसके अलावा सियरा लिओन , चेक गणराज्य , सऊदी अरब , द० कोरिया , वेनेजुएला , पराग्वे , मंगोलिया , बेल्जियम और तजाकिस्तान में भी सत्ता परिवर्तन हुआ है . परन्तु मेरे विचार से वे परीक्षा कि दृष्टि से अधिक महत्वपूर्ण नही है .      
- राज्यों के नये मुख्यमंत्री - 
  • त्रिपुरा - माणिक सरकार (लगातार चौथी बार )
  • नागालैंड - नेफ्यू रिओ ( लगातार तीसरी बार )
  • मेघालय - मुकुल संगमा ( लगातार दूसरी बार )
  • कर्नाटक - के०  सिद्धरमैया 
  • झारखण्ड - हेमंत सोरेन 


  • छत्तीसगढ़ - डॉ ०  रमन सिंह  ( लगातार तीसरी बार )
  • मध्य प्रदेश - शिवराज सिंह चौहान ( लगातार तीसरी बार )
  • राजस्थान - वसुंधरा राजे 
  • मिजोरम - ललथनहवला 
  • दिल्ली - अरविन्द केजरीवाल   

मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

समसामयिकी वर्ष 2013 (भाग - 2 )

वर्ष 2013  में चर्चित व्यक्ति 
- अफजल गुरु 
13 दिसंबर 2001 में  संसद पर आतंकवादी हमले के मुख्या षड्यंत्रकर्ता जैश - ए- मोहम्मद के आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को 9 फ़रवरी को दिल्ली कि तिहाड़ जैल में फांसी कि सजा दी गयी .
- संजय दत्त 
मुम्बई के 1993 के सीरियल बम धमाके में 21 मार्च को फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त को 5  वर्ष की सजा सुनाई गयी .
- विन्देश्वरी पाठक 
भारत के समाजसेवी ( सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक ) को 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फ़्रांस में ' द लीजेंड ऑफ़ प्लानेट अवार्ड ' से सम्मानित किया गया .
- मलाला यसुफजई 
पाकिस्तान के उत्तर- पश्चिमी सीमांत प्रान्त के स्वत जिले में मिंगोरा शहर की 14 वर्षीय छात्र मलाला यूसुफजई को 9 अक्टूबर 2012   को  तालिबानी विद्रोहियों ने गोली मरकर घायल कर दिया था . मलाला लड़कियों के स्कूल जेन की हिमायती रही है , जबकि कट्टरपंथी तालिबानी ऐसा नही चाहते थे . इस घटना ने मलाला को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दी . संयुक्त राष्ट्र संघ ने मलाला के जन्मदिन 12  जुलाई को मलाला दिवस घोषित किया है .

- जार्ज मारियो बरगोलिओ 
13  मार्च को अर्जेंटीना के जार्ज मारिओ बरगोलिओ को वेटिकन सिटी का नया पोप चुना गया , इन्हे अब पॉप फ्रांसिस के नाम से जाना जा रहा है . ये 266  वे पोप है .

- सिसीवीओ बर्लुस्कोनी 
 24 जून को इटली के पूर्व प्रधान मंत्री बर्लुस्कोनी को एक अदालत ने एक नाबालिग के साथ यौन सम्बन्ध बनाने और उसके लिए पैसा दिए जेन के मामले में दोषी करार देते हुए सात वर्ष की सजा सुनाई .
- कौटिल्य पंडित 
हरियाणा के कर्नल जिले के कोहंड गॉंव एक असाधारण बालक कौटिल्य पंडित ( 5 वर्ष को ) को उसकी योगयता के कारन ' गूगल  बॉय ' का नाम दिया गया . 
-लालू प्रसाद यादव 
17  वर्ष पुराने बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में सी बी आई की विशेष अदालत ने 5 अक्टूबर को 5 वर्ष की सजा सुनाई .
- प्रिंस चार्ल्स 
ब्रिटिस राजगद्दी के पहले उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स अपनी पत्नी के साथ नवम्बर में 9 दिन की  भारत यात्रा पर आये . इस यात्रा में वे देहरादून , ऋषिकेश , कोच्चि और मुम्बई के कई कार्यक्रमो में शामिल हुए .
- सचिन तेंदुलकर 
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 16 नवम्बर को अपने 24 साल के लम्बे कैरियर के बाद क्रिकेट से सन्यास ले लिया . उन्होंने अपना अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेल और इसके साथ ही वे 200 टेस्ट मैच खेलने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गये . 













जानिए भूगोल कि कुछ रोचक और महत्वपूर्ण बातें ...

- एशिया जो कि दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है , इसे दुनिया के सारे धर्मो की जन्मस्थली मन जाता है . दुनिया के लगभग सभी महत्वपूर्ण धर्मो ( यहूदी, पारसी , ईसाई , इस्लाम , हिन्दू , बौद्ध , जैन , सिख , शिंतो आदि ) का जन्म एशिया में ही हुआ है .
सिंगापुर एक शहर के साथ साथ राजधानी और देश भी है .

भारत और श्रीलंका को पाक जल संधि अलग करती है , इसमें कई छोटे-छोटे प्रवाल द्वीप पाये जाते है . इन द्वीपों को ही आदम का पुल / एडम्स ब्रिज / राम सेतु कहा जाता है .
दुनिया की सबसे ऊँची छोटी माउन्ट एवरेस्ट जिसे नेपाल में सागरमाथा और तिब्बत में चोमोलांगमा कहा जाता है , इसकी खोज सर्वेक्षक श्री राधारमण सिकंदर  ने की थी , लेकिन नामकरण भारत के तत्कालीन महासर्वेक्षक जार्ज एवरेस्ट के नाम पर किया गया .
अफ्रीका एकमात्र महद्वीप है , जिससे होकर मकर , कर्क और भूमध्य रेखाएं गुजरती है . 
दुनिया का सबसे खूबसूरत पर्वत माउन्ट फुजियामा है , जिसे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा फ़ोटो खिची गयी है .
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया में सबसे ज्यादा हीरा , सोना और क्रोमियम पाया जाता है .  

दुनिया का २० % ऑक्सीजन अमेजन बेसिन से मिलती है

अमेरिका के येलो स्टोन नेशनल पार्क में हजारो प्राकृतिक गैसर पाये जाते है .
कनाडा का राष्ट्रिय वृक्ष - मैपल
कनाडा का राष्ट्रिय वृक्ष और राष्ट्रिय प्रतीक ' मैपल ' वृक्ष  का रस मीठा होता है , और इससे चीनी बनाई जाती है .
ब्राजील क्षेत्रफल और जनसँख्या दोनों में विश्व में पांचवा स्थान रखता है .
हिमालय  पर्वत  दुनिया का सबसे युवा पर्वत है .
- ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय वृक्ष - यूकेलिप्टस : विश्व में सबसे ज्यादा वाष्पोत्सर्जन करने वाला वृक्ष है . इसी कारन यह जमीन से भी पानी बहुत खींचता है . इसे ' प्राकृतिक आतंकवादी " भी कहते है .
भारत में इसके पौधरोपण पर रोक लगा दी गयी है .
 -


शनिवार, 21 दिसंबर 2013

वर्ष 2013 कि महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें ( भाग - 1 )

मित्रों आजकल बाजार में समसामयिक घटनाओं से सराबोर हजारो पत्र-पत्रिकाएं है . इनकी अधिकता ही प्रतियोगियों के लिए सरदर्द हो जाती है . इनमे दी गयी कौन सी घटना प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से महत्वपूर्ण है या नही ! इनमे घटनाओं की इतनी भरमार होती है , कि महत्वपूर्ण घटनायें हाशियें पर चली जाती है , और बकबास समसामयिकी हमारी याददाश्त को प्रभावित करने लगती है .
हमें कैसे पता चले कि कौन सी समसामयिक घटना हमारी प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप है या नही . इसका पता है , बड़ी आसानी से पुराने प्रश्न पत्रों में आये समसामयिक घटनाओं के आधार पर लगा सकते है .अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अलग-अलग समसामयिक घटनायें महत्पूर्ण हो सकती है .
महत्वपूर्ण समसामयिकी को कैसे याद रखे :- 
समसामयिकी को इकठ्ठा याद करने कि बजाय इन्हे टुकड़ो में याद करना ज्यादा आसान होता है . समसामयिकी को आसानी से याद रखने के लिए अपनी दैनिक जीवन कि आदतों में थोडा सा बदलाव करके भी इन्हे बिना ज्यादा मेहनत के याद रख सकते है . 
आजकल लगभग सभी मोबाइल में एफ एम/ रेडियो  सुविधा होती है . तो हम सुबह कि चाय , दोपहर और रात का खाना  रेडियो पर आने वाले समाचारों के समय के साथ लेने लगे तो एक तो हमारे खाने का समय निश्चित होगा , जिससे दिनचर्या और स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा साथ ही दिन भर की महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं की जानकारी मिलेगी . इसके साथ प्रतिदिन कम से कम एक स्तरीय राष्ट्रीय अख़बार ( जैसे - दैनिक भास्कर , दैनिक जागरण , हिंदुस्तान , द हिन्दू , हिंदुस्तान , जनसत्ता , टाइम्स ऑफ़ इंडिया  आदि ) पढ़ने की आदत डालनी होगी . और महीने एक कोई बढ़िया प्रतियोगी पत्रिका ( जैसे - प्रतियोगिता दर्पण , क्रॉनिकल , प्रतियोगिता किरण, परीक्षा मंथन  आदि )  लेना शुरू कर दे . अब हम गौर करें तो हमने महत्वपूर्ण समसामयिक घटनाओं को तीन बार पढ़ा या सुना ( रेडियो, अख़बार और पत्रिका ) . वैज्ञानिको के अनुसार जब हमारे सामने से कोई तथ्य कम से कम तीन बार गुजरता है , तो वो हमें याद हो जाता है . तो फिर समसामयिक घटनाओं को याद करने की मुसीबत ख़त्म !
* निर्देश - कृपया महत्वपूर्ण समसामयिकी के लिए आकाशवाणी  / बी बी सी / दूरदर्शन के समाचारों का ही प्रयोग करें , वरना प्राइवेट खबरिया चैनल/ एफ एम  तो खबरो की कब्र ही खोद डालते है .
प्रतियोगियों की समस्यायों को ध्यान में रखते हुए मैंने हर वर्ष की तरह अपने अनुभव के आधार पर  इस बार भी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्पूर्ण घटनाओं को संकलित किया है .
वर्ष 2013 किसने , कैसे मनाया - 
संयुक्त राष्ट्र द्वारा  - अंतर्राष्ट्रीय सांख्यिकी वर्ष , जल सहयोग का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष , अंतर्राष्ट्रीय क्वनोआ ( एक मध्य अमेरिकी अन्न जो पेरू , इक्वेडोर , बोल्विया आदि में उपजाया जाता है .) का वर्ष
 फिलीपींस द्वारा -     चावल वर्ष 
जर्मनी में भारत का वर्ष  
चीन में सांप वर्ष
भारत द्वारा -          भारतीय सिनेमा का शताब्दी वर्ष 
                            -स्वामी विवेकानंद जी की १५० वी जयंती वर्ष 
____________________________________________________________________________________
100  वॉ भारतीय विज्ञान कांग्रेस ( 3 - 7 जनवरी )
स्थल - कोलकाता
थीम - science for shaping the future of india
 उद्घाटन - राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 
अध्यक्षता - प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह 
(पहली बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों एक साथ उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे )
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
- 11 वॉ प्रवासी भारतीय दिवस (7 - 9  जनवरी )
स्थल - कोच्चि (केरल )

अध्यक्षता - राजकेश्वर पुरयाग ( मारीशस के राष्ट्रपति ) 
थीम - भारतीय विकास गाथा में प्रवासियों का योगदान 
विशेष - ग़दर आंदोलन का शताब्दी वर्ष होने से ग़दर प्रदर्शनी आयोजित की गयी .  
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इलाहबाद कुम्भ मेला ( 14  जनवरी - 10  मार्च )
दुनिया के सबसे बड़े मेले में 10  फ़रवरी मौनी अमावस्या के शाही स्नान के पर्व पर दो बार भगदड़ मचने के कारण 41 श्रद्दालुओं की मृत्यु हो गयी .
  


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
- उत्तर प्रदेश विधान मंडल के 125  वर्ष पुरे हो गये .
 - केंद्रीय मंत्री मंडल ने सातवे वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी . इसकी सिफारिशे 1  जनवरी 2016  से  लागु होगी . प्रथम वेतन आयोग 1946  में श्रीनिवास वरदचरियर की अध्यक्षता में बना था ,  छटवे वेतन आयोग के अध्यक्ष बी एन कृष्णा थे . 
- संप्रग सरकार की महत्वांक्षी  योजना " राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम " पर राष्ट्रपति ने हस्ताक्षर किये . देश की दो तिहाई आबादी को ३ रुपया किग्रा -चावल , २ रुपया किग्रा गेंहू और १ रुपया किग्रा मोटा अनाज दिया जायेगा . 
- देश में तीन नए हाई कोर्ट -
 २५ मार्च को इम्फाल (मणिपुर ) एवं शिलांग (मेघालय ) तथा २६ मार्च को अगरतला ( त्रिपुरा ) हाई कोर्ट का गठन किया गया . इससे पूर्व गुवाहाटी हाइ कोर्ट के अंतर्गत आते थे . इन तीन नए हाई कोर्ट से देश में कुल 24  हाई कोर्ट हो गये है .   
-



आंध्र प्रदेश से १० जिलों को निकलकर केंद्रीय सरकार ने ३० जुलाई को नए राज्य तेलंगाना के गठन की मंजूरी दी . 
अगले १० वर्षो तक हैदराबाद दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी रहेगी . 
तेलंगाना में ११९ विधान सभा एवं १७ लोकसभा सीट होंगी . इसका क्षेत्रफल - ११४८०० वर्ग किमी तथा  जनसँख्या - ३.५ करोड़ होगी .


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

रघुराम राजन पैनल की रिपोर्ट :-
राज्यों के पिछड़ेपन की व्याख्या हेतु इस पैनल का गठन किया गया था . इस पैनल ने सितम्बर में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की , जिसके अनुसार -
-ओडिसा सबसे कम विकसित राज्य है .
- गोआ सबसे विकसित राज्य है .
- बिहार , छत्तीसगढ़ और झारखण्ड आदि कम विकसित राज्य है .
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
- भारतीय दंड संहिता (IPC) 1862 से लागु इस संहिता में ६ मार्च को संशोधन किया गया है . इसके तहत प्राथमिकी दर्ज करना अनिवार्य है .  धारा 166 ए  जोड़ी गयी है . जिसके अनुसार पूछताछ के नाम पर बार-बार बुलाना भी अपराध माना गया है .
- पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा गठित केलकर समिति के अनुसार भारत कुल पेट्रोलियम खर्च का 80  % तथा प्राकृतिक गैस का 50 % आयात करता है . 
- हरियाणा के सोनीपत में प्रथम पूर्ण महिला मेडिकल कॉलेज स्थापित किया गया है .

- देश में 5 नए बाघ अभ्यारण्य ( टाइगर रिज़र्व ) स्थापित किये गये है . 

१. पीलीभीत (उ० प्र० )
२. रातापानी ( म० प्र० )
३. सुनाबेदा ( ओडिसा )
४. मुकुंदरा हिल्स ( राजस्थान )
५. सत्यमंगलम ( तमिलनाडु ) 



- वर्ल्ड बायोस्फियर रिज़र्व का दर्ज निकोबार द्वीप ( क्षेत्रफल - १,03 ,870  हेक्टेयर )  को दिया गया है . इससे पूर्व भारत में पचमढ़ी (मध्य प्रदेश ) , सिमलीपाल (ओडिसा ) , नोकरेक ( मेघालय ), सुंदरवन ( प० बंगाल ), और अचानकमार ( छत्तीसगढ़ ) वर्ल्ड बायोस्फियर है .
- पीर पंजाल रेल सुरंग  





बनिहाल (जम्मू ) से काजीकुंड ( अनंतनाग , कश्मीर ) के बीच पीरपंजाल पर्वत पर 11 किमी० लम्बी रेल सुरंग में 26 जून को रेल सेवा प्रारम्भ हुई है . जो एशिया में दूसरी सबसे लम्बी और भारत की सबसे लम्बी रेल सुरंग है .

- राष्ट्रिय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में भिवानी एवं महेंद्रगढ़ जिला (हरियाणा ), भरतपुर  जिला (राजस्थान ) को शामिल किया गया है .
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय महिला विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रिय उडडयन विश्वविद्यालय की स्थापना रायबरेली में होगी .

 - संचार की अत्याधुनिक सेवाओं के प्रचलन में आने के कारण बी एस एन एल ने तार ( टेलीग्राम ) सेवा को 15  जुलाई से बंद कर दिया है .

- यूनेस्को ने राजस्थान में अरावली पहाड़ियों पर बने भव्य और सुन्दर जैसलमेर का किला , सवाई माधोपुर का रणथम्भौर किला , राजसमंद का कुम्भलगढ़ किला , जयपुर का अकबर किला , झालवाड़ का गैगटोन   और चित्तोड़गढ़  के किलों ( कुल 6 किलें ) को विश्व धरोहर की सूचि में शामिल किया है .
- केंद्र सरकार ने मलयालम को  ' शास्त्रीय भाषा  ' का दर्ज प्रदान किया है . इससे पूर्व तमिल, संस्कृत , तेलगु और कन्नड़ को यह दर्ज मिल चुका है .
-  देश का पहला ' वाइट लेबल ' ए टी एम टाटा समूह की कंपनी टाटा कमुनिकेशन्स पेमेंट्स सोलुशंस लिमिटेड द्वारा महारष्ट्र के ठाणे जिले में ' इंडिकेश ' नाम से स्थापित किया गया है .
(वाइट  लेबल ए टी एम - गैर बैंकिंग कंपनियों द्वारा स्थापित एवं संचालित ए टी एम )
- देश में केंद्र सरकार द्वारा  नए दो बड़े बंदरगाह स्थापित करने की योजना है . इनमे से एक सागर बंदरगाह पश्चिम बंगाल में एवं दूसरा दूगाराजपट्टनम आंध्र प्रदेश में स्थापित किया जायेगा . 
वर्त्तमान  में देश में १३ बड़े बंदरगाह अनुसूचित है . 
- बंगलुरु हवाई अड्डे का नाम करण अब 16 वी सदी के शासक हिरिया कैम्पेगौड़ा के नाम पर कैम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा किया गया है .

क्रमशः अगले भागों में जारी.....
 आपके बहुमूल्य सुझावो एवं प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा 
आपका अपना 
मुकेश पाण्डेय 'चन्दन '