जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण और रोचक तथ्य
-घट् पर्णी (पिचर प्लांट ) और फ्लाई ट्रैप ऐसे पौधें है , जो कीटों को खाते है .
- आलू की खेती में आलू के छोटे- छोटे टुकडो को रोपित किया जाता है , इसलिए आलू के पौधे अपने पूर्वज पौधों के क्लोन होते है . ![]() |
दुनिया का सबसे बड़ा फूल - रैफ्लेशिया |
- 'चीनी विस्टेरिया ' विश्व का सबसे बड़ा फूलदार पौधा है , यह पौधा १८९२ में कैलिफोर्निया , अमेरिका में लगाया गया था . आज यह लगभग एक एकड़ भूमि घेरे हुए है , और इसका वजन लगभग २२८ टन है . जब यह फूलता है , तो लगभग १५ लाख फूलों से लद जाता है .
- कैलिफोर्निया का 'जनरल शर्मैन ' नामक वृक्ष दुनिया का सबसे विशाल वृक्ष है . यह ८५ मीटर लम्बा और २०३० टन वजनी है .
- विश्व का सबसे बड़ा पक्षी 'शुतुरमुर्ग' है , जबकि सबसे छोटा ' किवी' है . दोनों उड़ने में असक्षम है .
-प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया के दौरान क्लोरोफिल द्वारा सूर्य प्रकाश की नीले और लाल रंग की किरणों का सर्वाधिक अवशोषण होता है .इस प्रक्रिया में सौर ऊर्जा , रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित होती है .
- कुछ बैक्टीरियाओं में भी प्रकाश संस्लेषण होता है . जैसे- सोमेतियम, तोदोस्पिरालम आदि . क्योंकि इनमे क्लोरोफिल पाया जाता है.
- पोलियो का टीका बन्दर के गुर्दे से पोलियो वायरस लेकर उसे अक्रिय करके बनाया जाता है .
-मानव शरीर में रक्त की मात्र शरीर के भर का लगभग ७ प्रतिशत होता है , रक्त का pH मान ७.४ होता है .
- यकृत (लीवर ) मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि है , जबकि फीमर ( जांघ की अस्थि ) सबसे बड़ी और लम्बी अस्थि है . त्वचा शरीर का सबसे बड़ा अंग है .
- लैक्टिक अम्ल के मांसपेशियों में जम जाने के कारण थकन महसूस होती है . लैक्टिक अम्ल बनने के कारण ही दूध फट जाता है , और उसमे खटास आ जाती है .
- वयस्क मनुष्य के शरीर में २०६ हड्डियाँ पायीं जाती है , जबकि नवजात शिशु के शरीर में ३०० हड्डियाँ होती है , उम्र बढ़ने के साथ ही कई हड्डियाँ आपस में जुड़ जाती है . हड्डियाँ केल्सियम और फास्फोरस से बनी होती है . सबसे छोटी हड्डी कान की हड्डी ' स्टेपीज ' है .

-
- मलेरिया सिर्फ मादा एनाफिलिज मच्छर के काटने के कारण से नहीं होता है , बल्कि उसके आँतों में पल रहे परजीवी ' प्लाजमोडियम ' के कारण होता है . मच्छर तो केवल वाहक है .
- मानव शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी 'जीभ' होती है , जबकि सबसे मजबूत अस्थि जांघ की अस्थि ' फीमर ' होती है . .
- मानव शरीर का सबसे कठोर पदार्थ दांत के ऊपर पाया जाने वाला 'एनामिल ' होता है .
- स्त्री के गर्भाशय का भार ( जिसने कभी संतान को जन्म न दिया हो ) ५० ग्राम होता है , तथा संतान को जन्म देने वाली स्त्री के गर्भाशय का भार बढ़कर १०० ग्राम हो जाता है .
- ' एड्रीनलीन हार्मोन ' संकट , क्रोध, आवेश आदि के समय हमारे शरीर को अधिकतम कुशलता से कार्य करने के लिए तैयार करता है . इसे "लड़ो या मरो " हार्मोन भी कहते है .
- मनुष्य के ह्रदय का सामान्य स्पंदन एक मिनट में ७२ बार होता है , हर एक स्पंदन में पहले आलिन्दो का संकुचन फिर निल्यों का संकुचन होता है .फिर दोनों का एक साथ शिथिलन होता है . और ह्रदय सामने धारणा के अनुसार ' धक्-धक् ' नहीं बल्कि " लप-डप " की ध्वनि करता है . यह एक प्रकार का पम्प है , जिसका कार्य रक्त को पुरे शरीर में पम्प करना है .
- सामान्य अवस्था में श्वसन की दर १५ से 18 प्रति मिनट होती है , कठिन परिश्रम या व्यायाम के समय आक्सीजन की मांग बढ़ जाने के कारण श्वसन दर २० से २५ गुना बढ़ जाती है .
- सामान्यतः हम श्वसन का अर्थ साँस लेना या साँस छोड़ना लगते है , लेकिन इसे श्वासोच्छ्वास (breathing ) कहा जाता है . श्वसन का अर्थ कार्बोहईद्रेट्स (भोजन ) का आक्सीकरण या पाचन होता है.
bahut achhi jankari shubhkamnayen
जवाब देंहटाएंI like this page.
जवाब देंहटाएंThanks share this infomation
जवाब देंहटाएंThanks share this infomation
जवाब देंहटाएंजीव विज्ञान (Biology) प्राकृतिक विज्ञान की तीन विशाल शाखाओं में से एक है। यह विज्ञान जीव, जीवन और जीवन के प्रक्रियाओं के अध्ययन से सम्बन्धित है।
जवाब देंहटाएं