रविवार, 13 नवंबर 2011

समसामयिकी २०११ : नवीन तथ्य

चर्चित व्यक्तिव

बंगारी
मथाई

केन्याई पर्यावरण विद और नोबल शांति पुरस्कार(2004) विजेता का कैंसर के कारण ७१ वर्ष की आयु में निधन हो गया । इन्होने १९७७ में केन्या में ग्रीन बेल्ट आन्दोलन की स्थापना कर के पिछले तीन दसको में करोडो पेड़ लगवाए और महिलाओ को वानिकी के माध्यम से रोजगार दिलाया ।
स्टीव जोब्स
कंप्यूटर का इस्तेमाल सुगम और सहज बनाने वाले अप्पाल कंपनी के सह संस्थापक जोब्स का निधन अक्तूबर को ५६ वर्ष की आयु में लीवर कैंसर से हो गयाआईपोड और अईफोने भी जोब्स की देन है।

मंसूर अली खान ( नवाब पटौदी )
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के सबसे युवा(२१ वर्ष की उम्र में ) , तेज तर्रार और दूरदर्शी कप्तान का निधन हो गयापटौदी अपने पीछे पत्नी - शर्मीला टैगोर , पुत्र- सैफ अली खान , पुत्री- सोहा अली खान को छोड़ गये है
न्यायमूर्ति मार्कंडेय काटजू

सुप्रीम कौर्ट के
न्यायधीश मार्कंडेय काटजू सेवा निवृत हो गये । वे स्वतंत्रता सेनानी कैलाश नाथ काटजू (पूर्व मुख्य मुख्य मंत्री मध्य प्रदेश ) के पौत्र है। उन्हें प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया (पी टी आई ) का अध्यक्ष बनाया गया है ।

न्यायमूर्ति सौमित्र सेन
कोलकाता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सौमित्र सेन द्वारा पद से त्याग पत्र देने के बाद लोक सभा में उनके विरुद्ध चल रहे महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा रोक दी गयीसौमित्र सेन के विरुद्ध राज्य सभा में महाभियोग पारित हो गया था , ये स्वतंत्र भारत की पहली घटना है

कर्नल मुअम्मर गद्दाफी

लीबिया के तानाशाह शासक कर्नल गद्दाफी को अमेरिका ने अपनी सैन्य कार्यवाही में मार गिरायालीबिया की राजधानी त्रिपोली है१९५१ में इसे स्वतंत्रतता मिली , १९५९ में गणतंत्र बना
लीबिया का राष्ट्रिय ध्वज विश्व का एकमात्र ऐसा ध्वज है, जिसमे केवल एक रंग है । इसमें न तो कोई आकृति है और न ही कुछ और बना है ।

दलाई लामा
तिब्बतियों की निर्वासित सरकार के राजनैतिक प्रमुख तथा तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा ( तेनजिंग ग्यात्सो )ने पिछले दिनों अपने पूरे राजनैतिक अधिकार त्याग दिए १९४९ में चीन ने तिब्बत पर अधिकार कर लिया था , तबसे तिब्बती भारत में शरणार्थी के रूप में रह रहे है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें