रविवार, 4 मार्च 2012

कंप्यूटर :महत्वपूर्ण तथ्य



* कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है ।
* कंप्यूटर भाषा कोबोल का प्रयोग व्यावसायिक कार्यो के लिए किया जाता है ।
* cobol एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा है , जो अंग्रेजी भाषा के समान है ।
* सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम में मशीन लेंग्वेज का प्रयोग हुआ था ।
* paskal कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाली एक भाषा है ।
* कंप्यूटर में forton भाषा का प्रयोग विज्ञानं क्षेत्र में किया जाता है ।
* बेसिक भाषा को कंप्यूटर में नींव का पत्थर कहा जाता है ।
* जावा भाषा का आविष्कार इन्फोसिस्टम नामक कंपनी ने किया था ।
* सी ++ एक मोड्यूलर प्रोग्रामिंग भाषा है।
* कोई भी आइकोन फाइल, प्रोग्राम, फोल्डर आदि को दर्शाता है ।
* किसी भी विंडो में दो स्क्रोल बार होते है ।
* विंडोस ओपेरटिंग सिस्टम में डाटा को स्टोर करने के लिए सबसे छोटी इकाई फाइल होती है ।
* रिसाइकल बिन में डिलीट की हुई फाइल सेव होती है ।
* - इनपुट, आऊटपुट और प्रोसेसिंग डिवईसेस एक समूह में कंप्यूटर सिस्टम
कहलाता है।
क्रमशः .....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें