आजकल लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षायों में आर्थिक शब्दावलियों से प्रश्न पूछे जाते है । अतः आज हम यहाँ कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक शब्दावलियों की जानकारी दे रहे है ।
बैंक दर - जिस दर पर केन्द्रीय बैंक (रिजर्व बैंक ) अपने सदस्य बैंको को ऋण देता है । बैंक दर में परिवर्तन करके केन्द्रीय बैंक साख की मात्रा को प्रभावित् कर सकता है ।
रेपो दर- रिजर्व बैंक द्वारा बैंको को बेचे जाने वाले सरकारी बांडों एवं प्रतिभूतियों पर दी जाने वाली व्याज की दर रेपो दर कहलाती है ।
नकद आरक्षण अनुपात (सी० आर० आर० )- प्रत्येक व्यापारिक बैंक अपनी कुछ जमाओं का एक निर्धारित प्रतिशत भाग अपने पास हमेशा नकद रूप में रखता है , जिसे नकद आरक्षण अनुपात कहते है ।
वैधानिक तरलता अनुपात (एस० एल० आर० )- बैंको को अपनी जमा राशियों के कम से कम २५% की दर को ही वैधानिक तरलता अनुपात कहते है ।
आर्थिक आयोजन- वह प्रक्रिया , जिसके अंतगत पूर्व निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु सीमित प्राकृतिक संसाधनों का कुशलतम उपयोग किया जाये । जैसे - पंचवर्षीय योजनायें
राष्ट्रिय आय - अर्थव्यवस्था द्वारा पुरे वर्ष के दौरान उत्पादित अंतिम वस्तुओं व् सेवाओं के शुद्ध मूल्य के योग से होता है। इसमें विदेशो से अर्जित शुद्ध आय भी शामिल होती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें