आइये भारतीय रेल के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से परिचित होते है .
# भारतीय रेलवे की पहली रेलगाड़ी १६ अप्रैल १८५३ को बोरीबंदर , मुंबई (अब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ) से ठाणे के बीच ३४ किमी चली थी .
# भारत में रेलवे संग्रहालय नई दिल्ली और मैसूर में है (वाराणसी और चेन्नई में प्रस्तावित )
# भारतीय रेलवे का आमदनी का सबसे बड़ा जरिया माल भाड़ा है .
# भारतीय रेल की पहली गाड़ी "ब्लेक ब्यूटी " नाम से लार्ड डलहौजी के कार्यकाल में चली थी .
# मेघालय एक मात्र राज्य है , जहाँ रेलमार्ग नही है .
# सबसे पहले भारत में रेल प्लेटफार्म टिकट लाहौर में जारी किया गया .
# भारत का एकमात्र प्राचीनतम चालू इंजन "फेयरी क्वीन " (1855) है .
# विश्व का सबसे लम्बा प्लेटफार्म खड़कपुर (प 0 बंगाल ) में 833 मीटर है .
# भारतीय रेलवे का सबसे लम्बा यार्ड मुगलसराय (उ 0 प्र 0) में है .
# भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन "सिमलिगुडा " है .
# भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ था .
# भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा रेलवे सुरंग कालका -शिमला रेल खंड में है .
# सबसे लम्बा रेलवे पुल "डेहरी -ओन -सोन " (बिहार ) में है .
# भारत में पहली विद्युत रेल 3 फ़रवरी 1925 को मुंबई से कुर्ला के बीच चलाई गयी थी .
# पहली रेल दुर्घटना 25 जनवरी 1869 को भोरघाट (पुणे -मुंबई मार्ग ) में हुई थी .
# भारत की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस सर्वप्रथम 10 जुलाई 1988 को नई दिल्ली और झाँसी के बीच चली थी .जवाहर लाल नेहरु के जन्म शताब्दी पर ये रेलगाड़ी चलायी गयी थी .
# भारत की सबसे लम्बी सुरंग " मंकी हिल -खंडाला " है .
# भारत में महिलाओ के लिए एकमात्र रेलगाड़ी मुंबई के चर्चगेट से बोरीबली तक चलती है
# देश का सबसे लम्बा रेलवे जोन उत्तर रेलवे जोन है .
# भारत में सबसे पहले मेट्रो रेल(भूमिगत ) कोलकता 24 अक्टूबर 1984 को चली थी .
# भारत में ट्राम सिर्फ कोलकाता में ही चलती है .
मुकेश जी , इस पोस्ट के माध्यम से बहुत उपयोगी जानकारियां मिली हैं। आपका आभार।
जवाब देंहटाएंWow, nice collection . awesome information about Indian rail
जवाब देंहटाएंbahut badiya sachitra jaankari prastuti hetu aabhar!
जवाब देंहटाएंकुछ नए तथ्यों से भी परिचित हुआ।
जवाब देंहटाएंबुकमार्क करके रखने वाली पोस्ट। रेल के बारे में इतनी जानकारी एक जगह मिलनी मुश्किल है।
जवाब देंहटाएंअपने बहुत ही अच्छी तरह से और सयुक्त सब्दो को सजोया है मन पर्फुलित होगया यहाँ आके
जवाब देंहटाएंhttp://dineshpareek19.blogspot.in/2012/06/blog-post_04.html
आप मेरे ब्लॉग पे आये इस से मेरा मन बड़ा ही खुश हुवा है आशा करता हूँ की आप आगे भी निरंतर आते रहेंगे
आपका बहुत बहुत धयवाद
दिनेश पारीक