मंगलवार, 6 सितंबर 2011

मध्य प्रदेश में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर !!



मध्य प्रदेश शासन ने अपने प्रदेश के बेरोजगारों को सौगात देते हुए कई विभागों में नयी भारतीयों की घोषणा की है । हाल ही में पुलिस विभाग में सूबेदार , उप निरीक्षक आदि के ५१५ पद घोषित किये गए थे , जिसकी लिखित परीक्षा २५ सितम्बर को आयोजित होनी है ।



मध्य प्रदेश शासन के मंत्रिमंडल द्वारा हाल ही में संविदा शिक्षको के ९६ हज़ार पद स्वीकृत किये है । राज्य में पहली बार इतनी अधिक मात्रा में शिक्षको के पद घोषित किये गये है । इसी घोषणा के तहत आज व्यापम ने अपनी वेबसाइट पर संविदा शिक्षक वर्ग -१ की विज्ञप्ति जारी कर दी है । इसकी पूरी जानकारी व्यापम ने अपनी वेबसाइट पर दी है ।



आगामी कुछ दिनों में पटवारी के लगभग २१०० पद आने वाले है । मंत्रिमंडल ने राज्य लोक सेवा आयोग के अंतर्गत लगभग ४८० पद मंजूर किये गये है । पुरानी परीक्षा पद्धति पर आधार्रित (बैकलाग) लोक सेवा आयोगके भी पद आने वाले है ।



अब बेरोजगारों के लिए ये शानदार अवसर है, कि वो अभी से तैयारीजी जान से शुरू कर दे । किस्मत बार - बार मौका नही देती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें