मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा संविदा शाला पात्रता परीक्षा श्रेणी -१
व्यापम द्वारा आयोजित इस परीक्षा के पात्र प्रतियोगी पूरे मध्य प्रदेश में शिक्षको के खाली १५०० पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे । इस बार पात्रता परीक्षा के नियमो में कुछ परिवर्तन किये गये है ।
अभ्यर्थियों के लिए योग्यता - सम्बद्ध विषय में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ ही बी० एड ० या समकक्ष
पद - १५००
वेतन - ९००० रु०
आवेदन करने की तिथि - ९ सितम्बर २०११ से ७ अक्तूबर २०११ (ऑनलाइन )
परीक्षा शुल्क - ५०० रु० (सामान्य वर्ग हेतु )
२५० (आरक्षित वर्गों के लिए )
५० रु० ऑनलाइन कियोस्क शुल्क अतिरिक्त
# ऑनलाइन आवेदन पात्र के साथ कोई भी प्रमाण पत्र /दस्तावेज संलंग नही करना है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें