# देश में पहली लोकसभा १७ अप्रैल १९५२ को गठित हुई थी . इसका पहला सत्र १३ मई १९५२ को बुलाया गया . जबकि राज्यसभा का गठन ३ अप्रैल १९५२ को किया गया . इसका भी पहला सत्र १३ मई १९५२ को आहूत हुआ . भारतीय संसद की स्थापना को ६० वर्ष पूर्ण हो गए है .(संसदीय व्यवस्था के न कि संसद भवन के , संसद भवन का निर्माण अंग्रेजो द्वारा १९३१ में किया गया था )
# ३ मई २०१२ को भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष का प्रारंभ हुआ है , गौरतलब है कि ३ मई १९१२ को भारत कि पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र ' दादा साहब फाल्के द्वारा बनाई गयी थी .यह एक मूक फिल्म थी . भारत की पहली बोलती फिल्म ' आलामारा ' १९३१ में बनी थी .
# शीघ्र ही भोजपुरी को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल कर इसे संवैधानिक मान्यता दी जाएगी . ऐसा होने के बाद भारत में आठवी अनुसूची में शामिल होने वाली भाषाओ की संख्या २२ से बढ़कर २३ हो जाएगी . अभी शामिल भाषाएँ है - असमिया , बंगला ,बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी , कन्नड़, कश्मीरी , कोंकणी , मैथिली , मलयालम , मणिपुरी ,मराठी, नेपाली , ओडिया , पंजाबी , संस्कृत , संथाली , सिन्धी , तमिल . तेलगु और उर्दू .
भारत में हिंदी के बाद सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएँ है - बंगला , तेलगु और तमिल
# यूनेस्को की विश्व विरासत समिति ने १ जुलाई २०१२ को भारत के पश्चिमी घाट को विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल किया है . भारत में अभी तक २९ स्थल विश्व धरोहर में शामिल है . विश्व के २५ 'हॉट स्थल " में से २ स्थल भारत में है . पश्चिमी घाट और पूर्वी हिमालय क्षेत्र . (हॉट स्थल - ऐसे क्षेत्र , जो प्रजातीय विविधता से परिपूर्ण हो , तथा संकतो के बाद भी यहाँ पर प्रजातियों की स्थानिकता उच्च रहती हो )
# जिनेवा (स्विट्जरलैंड ) स्थित यूरोपियन ऑर्गनाईजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सर्न ) द्वारा ४ जुलाई २०१२ को गोड पार्टिकल ( हिग्स बोसान ) नामक सूक्ष्म अणु खोज लेने के दावा किया है . इन्ही कणों को ईश्वरीय कण या ब्रम्ह कण कहा जा रहा है .
# ३ मई २०१२ को भारतीय सिनेमा के शताब्दी वर्ष का प्रारंभ हुआ है , गौरतलब है कि ३ मई १९१२ को भारत कि पहली फिल्म 'राजा हरिश्चंद्र ' दादा साहब फाल्के द्वारा बनाई गयी थी .यह एक मूक फिल्म थी . भारत की पहली बोलती फिल्म ' आलामारा ' १९३१ में बनी थी .
# शीघ्र ही भोजपुरी को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल कर इसे संवैधानिक मान्यता दी जाएगी . ऐसा होने के बाद भारत में आठवी अनुसूची में शामिल होने वाली भाषाओ की संख्या २२ से बढ़कर २३ हो जाएगी . अभी शामिल भाषाएँ है - असमिया , बंगला ,बोडो, डोगरी, गुजराती, हिंदी , कन्नड़, कश्मीरी , कोंकणी , मैथिली , मलयालम , मणिपुरी ,मराठी, नेपाली , ओडिया , पंजाबी , संस्कृत , संथाली , सिन्धी , तमिल . तेलगु और उर्दू .
भारत में हिंदी के बाद सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाएँ है - बंगला , तेलगु और तमिल
# यूनेस्को की विश्व विरासत समिति ने १ जुलाई २०१२ को भारत के पश्चिमी घाट को विश्व विरासत स्थलों की सूची में शामिल किया है . भारत में अभी तक २९ स्थल विश्व धरोहर में शामिल है . विश्व के २५ 'हॉट स्थल " में से २ स्थल भारत में है . पश्चिमी घाट और पूर्वी हिमालय क्षेत्र . (हॉट स्थल - ऐसे क्षेत्र , जो प्रजातीय विविधता से परिपूर्ण हो , तथा संकतो के बाद भी यहाँ पर प्रजातियों की स्थानिकता उच्च रहती हो )
# जिनेवा (स्विट्जरलैंड ) स्थित यूरोपियन ऑर्गनाईजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (सर्न ) द्वारा ४ जुलाई २०१२ को गोड पार्टिकल ( हिग्स बोसान ) नामक सूक्ष्म अणु खोज लेने के दावा किया है . इन्ही कणों को ईश्वरीय कण या ब्रम्ह कण कहा जा रहा है .
इस ब्लॉग पर आपका आलेख बहुत ही ज्ञानवर्धक होता है।
जवाब देंहटाएंshukriya manoj ji
हटाएंI admire your knowledge.
जवाब देंहटाएंThanks ma'am
हटाएं