गुरुवार, 30 मई 2013

भारत में मंदिर निर्माण शैली और प्रमुख मंदिर

नाचना कुठार (मध्य प्रदेश )का गुप्तकालीन पार्वती मंदिर, जो मंदिर निर्माण की प्रारंभिक अवस्था के दर्शाता है . 
मंदिर हिन्दू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखते है . हिन्दू धर्म में मंदिर देवी-देवताओं के निवास स्थान मने जाते है . और हिन्दू इन मंदिरों में जाकर देवी-देवताओं की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते है . भारत में मंदिर निर्माण के साक्ष्य चौथी सदी ईस्वी से मिलना प्रारंभ होते है . इस समय भारत में गुप्त शासको का पुरे भारत पर शासन था . उन्ही के द्वारा मंदिर निर्माण को संरक्षण दिया गया . गुप्तकाल से ही मंदिरों का प्रभुत्व बढ़ा और बाद में अन्य शासको ने भी कई मंदिरों का निर्माण कराया . अलग-अलग कालखंड एवं क्षेत्र में बिभिन्न शासको के द्वारा निर्माण कराये जाने के कारण इनकी निर्माण शैली और संरचना में भी परिवर्तन आये .

 प्राचीन भारतीय इतिहास के आधार पर भारत में मंदिर निर्माण शैलियों को तीन प्रमुख शैलियों में बांटा  गया .
१- नागर शैली के मंदिर - इस शैली के मंदिर मुख्यतः मध्य भारत में पाए जाते है जैसे -
नागर शैली में खजुराहो का कंदरिया महादेव मंदिर
लिंगराज मंदिर - भुवनेश्वर (ओड़िसा )
जगन्नाथ मंदिर - पुरी (ओड़िसा )
कोणार्क का सूर्य मंदिर - कोणार्क  (ओड़िसा )
मुक्तेश्वर मंदिर -  (ओड़िसा )
खजुराहो के मंदिर - मध्य प्रदेश 
दिलवाडा के मंदिर - आबू पर्वत (राजस्थान )
सोमनाथ मंदिर - सोमनाथ (गुजरात )
अपने भव्य गोपुरम के साथ द्रविड़ शैली के मंदिर



२- द्रविड़ शैली के मंदिर - दक्षिण भारत में पाए जाने वाले इन मंदिरों का शिखर पिरामिड के आकर का होता है , मंदिरों से ज्यादा भव्य इनका गोपुरम (मुख्य द्वार ) होता है . मुख्य मंदिर है -
मामाल्ल्पुरम का रथ मंदिर - तमिलनाडु 
कैलास मंदिर - कांची 
बैकुंठ मंदिर - पेरूमल 
कैलास मंदिर - महाराष्ट्र 



बेशर शाली में नासिक का त्रियाम्बकेश्वर मंदिर

महाबलीपुरम मंदिर - तमिलनाडु 
तंजाबुर का ब्रह्दिश्वर  मंदिर - तमिलनाडु 
मीनाक्षी मंदिर - तमिलनाडु 
तिरुपति मंदिर - तमिलनाडु 
३- बेशर शैली के मंदिर - 
अमरनाथ का मंदिर - महाराष्ट्र 
खानदेश का मंदिर - बुरहानपुर 
स्वामी रामकृष्ण परमहंस की उपासना स्थली : दक्षिणेश्वर काली मंदिर , कोलकाता
नासिक के मंदिर - महाराष्ट्र 
तंत्र-मंत्र आदि के लिए चर्चित कामख्या देवी मंदिर , गुवाहाटी (असम )

पर्वतीय शैली में बना हुआ बद्रीनाथ मंदिर , उत्तराखंड

कोणार्क का विश्व प्रसिद्द सूर्य मंदिर

नई दिल्ली स्थित अक्षर धाम मंदिर : यह विश्व के सबसे बड़े मंदिरों में से एक है .
द्रविड़ शैली में बना हुआ एकमात्र उत्तर भारत का मंदिर : तेली का मंदिर , ग्वालियर
यूरोपीय शैली में बना पन्ना का बलदेव मंदिर












7 टिप्‍पणियां:

  1. रोचक है मंदिरों की शैलियाँ और इनके चित्र भी बहुत सुंदर हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  2. पँ० सुन्दरलालसौड़ियाल शास्त्री
    राज गुरु
    09410270265

    जवाब देंहटाएं
  3. उत्तर भारत मे द्रविड़ शैली के और भी मंदिर हैं ,काशी का कांची कामकोटि,वाग्देवी सप्त गंधर्व काशी

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर मंदिर है

    जवाब देंहटाएं