लक्ष्य नामक इस ब्लॉग वेब साईट का लक्ष्य उन सभी लोगो की सहायता करना है , जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी तो करना तो चाहते है , पर किसी कारणवश मार्गदर्शन के आभाव या समय के आभाव में तैयारी नही कर पाते है ।ऐसे सभी प्रतियोगियों की सहायता करना ही इस वेबसाइट का लक्ष्य है । आपकी सफलता में हमारी सहायता ही हमारा लक्ष्य
सोमवार, 3 अक्टूबर 2011
राज्य लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तैयारी कैसे करें.
राज्य लोक सेवा आयोग की त्रिस्तरीय परीक्षाओं में सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा मुख्य परीक्षा होती है , क्योंकि प्रारंभिक परीक्षा तो सिर्फ भीड़ कम करने का एक साधन है । इसके अंक भी कही नही जुड़ते है । लेकिन मुख्य परीक्षा में २१०० अंक होते है , जो चयन में अति महत्वपूर्ण होते है । इस परीक्षा में सात प्रश्न पत्र होते है ,जो लिखित होते है । इस परीक्षा में तैयारी प्रारंभिक परीक्षा से बिलकुल अलग होती है , जहा प्रारंभिक परीक्षा में हमें तथ्यात्मक तैयारी करनी होती है। वहीँ मुख्य परीक्षा में पूरी तैयारी अवधारणात्मक तरीके से करनी होती है । पाठ्यक्रम बहुत विस्तृत होता है , अतः चयन का आधार चयनात्मक तैयारी होती है । अर्थात अगर हम पुरे सिलेबस को तैयार करने बैठे तो हमारी तैयारी साधारण ही होगी , अतः हमे अति महत्वपूर्ण , महतवपूर्ण टोपिक को चुन कर उन्हें बहुत अच्छे तरीके से तैयार करना चाहिए । टोपिक चयन करने के लिए हमें सबसे पहले पुराने प्रशन पत्रों को देखना होगा , प्रश्नों की प्रकृति को समझाना होगा , किस टोपिक से ज्यादा प्रश्न आते है , ये समझना होगा .....................क्रमशः ........
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें