शनिवार, 8 अक्टूबर 2011

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा : किन बातो का ध्यान रखे .



लोक सेवा आयोग की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा मुख्य परीक्षा ही होती है । इस परीक्षा में सबसे महत्वपूर्ण होता है , प्रश्न की मांग को समझनाप्रश्न से जुड़े विशिष्ट शब्दों जैसे - विवेचना करे, आलोचना करे , विश्लेषण करे, समीक्षा करे आदि को भी समझना चाहिए । क्योंकि ये शब्द ही उत्तर की रूपरेखा तय करते है । इनमे सूक्ष्म अंतर को समझना अति आवश्यक है ।






वर्णन /व्याख्या करें - विषय वस्तु के विभिन्न आयामों का क्रमबद्ध उल्लेख



विवेचन/विश्लेषण करें - विषय के विभिन्न पहलुओ की क्या, क्यों, कैसे आदि के आधार पर जांच- पड़ताल करना



समीक्षा/आलोचना करें - विषय की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए उसके सकरात्मक पहलुओ को उद्घाटित करके ही उसके नकारात्मक पक्ष दिखाए । स्वयं के नियंत्रित सुझाव भी दिए जा सकते है ।



मूल्यांकन करें - विषय के महत्त्व का ध्यान रखते हुए अपनी राय स्पष्ट करें



महत्व बताएं - विषय की विशिष्टता को बताएं



स्पष्टीकरण - विषय के तथ्यों को सुलझाकर विषय को और अधिक खोलना



प्रासंगिकता - वर्तमान सन्दर्भ में विषय वस्तु का मूल्याङ्कन करना ।






मुख्य परीक्षा चूँकि लिखित होती है अतः इस परीक्षा में एक सतरीय लेखन शैली बहुत ही आवश्यक है । विषय की अच्छी तरह से अभिव्यक्ति होनी चाहिय । एक प्रभाव शाली उत्तर में सिर्फ विषय की तथ्यात्मक जानकारी ही पर्याप्त नही , बल्कि उसमे स्पष्टता ,विचारो की क्रमबद्धता, सम्बद्धता एवं विश्लेषण का प्रभाव आदि का होना अत्यंत आवश्यक है ।



उत्तर में भाषा यथासम्भव सरल - सहज होनी चाहिए



यथासंभव ग्राफ, मानचित्र, आरेख व् महत्वपूर्ण पंक्तियों को रेखंकित करने जैसे कार्य किये जाने चाहिए ।



प्रश्नों के उत्तर ' टू प्वाइंट ' होने चाहिए ।



शब्द सीमा का पालन करना चाहिए।



उत्तर से समसामयिक घटनाओं के साथ जोड़कर भी दिखाया जाना चाहिए ।



क्रमशः ...









कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें