चर्चित व्यक्तित्व :-
राहुल द्रविड़ - भारतीय क्रिकेट टीम में दीवार नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है । राहुल ने ३४४ वनडे मैच में १२ शतक जमाएं है । उनका सर्वाधिक स्कोर १५३ रन है। वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने में राहुल विश्व में सांतवे स्थान पर है ।
लैला लोपेज :- अंगोला की लैला लोपेज ने मिस यूनिवर्स २०११ का ख़िताब जीता है ।
नोवाक जोकोविक :- दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाडी सर्बिया के नोवाक जोक्विक ने यूएस ओपन टेनिस का एकल ख़िताब जीतने के साथ ही इस साल तीसरी बड़ी प्रतियोगिता जीत ली है । इससे पहले उन्होंने आस्ट्रेलियन ओपन व विम्बलडन ख़िताब अपने नाम किये थे ।
रतन टाटा :- उद्योपति रतन टाटा का नाम दुनिया की दस मशहूर शख्सियतो की सूचि में ९ वे नंबर पर शामिल किया गया है । इस सूची में पहले नंबर पर द० अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला है।
मंसूर अली खान पटौदी :- नवाब पटौदी और टाईगर पटौदी के नाम से मशहूर महान क्रिकेट कप्तान का फेफड़े के संक्रमण के कारन निधन हो गया है । उन्होंने ४६ टेस्टों में से ४० में देश का नेतृत्व किया और ९ में जीत दिलाई थी । मात्र २१ वर्ष की उम्र में टीम की कप्तानी करने वाले वे विश्व के पहले कप्तान थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें