शनिवार, 7 जनवरी 2012

लक्ष्य ने फिर से छुआ सफलता का नया आकाश !



सर्वप्रथम आप सभी को लक्ष्य परिवार की और से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये ! वर्ष २०१२ आपके जीवन में नई सफलताएं लेकर आये यही इश्वर से प्रार्थना है ।






मुझे
आप सभी को यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की , २०११ के अंत में लक्ष्य क्लासेस ने एक बार फिर से सफलता के आकाश को छू लिया है । मध्य प्रदेश पुलिस सब इन्स्पेक्टर परीक्षा में लक्ष्य क्लासेस की पूजा उपाध्याय ने पूरे प्रदेश में महिला वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है । इसके साथ ही सात अन्य अभ्यर्थी चयनित हुए है -
रोहित मिश्रा (सूबेदार ),
सरस्वती तिवारी ,
(सब इन्स्पेक्टर),
रजनी शुक्ला (सब इन्स्पेक्टर),
रौशनी जैन (सब इन्स्पेक्टर),
रचना
मिश्रा (सब इन्स्पेक्टर),
राम दत्त पाण्डेय ( प्लाटून कमांडर ),
शिवेंद्र त्रिवेदी (
प्लाटून कमांडर),






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें