समसामयिक घटनाओं की लोकप्रियता और लोगो के सकारात्मक रुझान देखकर बड़ा हर्ष हुआ . इसी श्रृंखला के आगे बढ़ाते हुए यह चौथा भाग प्रस्तुत है .
अक्तूबर २०१२
१ अक्तूबर - केंद्र सरकार ने बैंको को एक से अधिक बीमा कंपनियों के उत्पाद बेचने की मंजूरी दी है .
7 अक्तूबर - वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को ३६ रन से हराकर पहली बार टी-20 क्रिकेट विश्वकप जीता .
९ अक्तूबर - भारत के युवा क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने अपनी टी-20 विश्व एकादश में जगह दी .
११ अक्तूबर - केंद्र सरकार ने महिलाओं की छवि अश्लील तरीके से प्रस्तुत करने को रोकने सम्बन्धी अधिनियम -१९८६ में संशोधन को मंजूरी दी .
११ अक्तूबर - चीन के साहित्यकार " मो यान " को २०१२ के नोबल साहित्य पुरस्कार के लिए चुना गया .
११ अक्तूबर -पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुम्बले को ICC क्रिकेट परिषद् समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
१९ अक्तूबर - लन्दन ओलंपिक खेलो में निशानेबाजी के रजत पदक विजेता विजय कुमार को सेना का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया है .
२० अक्तूबर - प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने जयपुर के डूडू गाँव में आधार कार्ड के जरिये नकद सब्सिडी भुगतान की शुरुआत की .
२१ अक्तूबर - सायना नेहवाल ने जर्मनी की जुलियन शेंक को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरिज जीता .
२२ अक्तूबर - बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ १९७१ के मुक्ति युद्ध में अहम् भूमिका निभाने वाले बाबु जगजीवनराम को युद्ध का नायक करार दिया . गौरतलब है कि इससे पूर्व इंदिरा गाँधी को भी बंगलादेश २००९ में सम्मानित कर चुका है .
नवम्बर २०१२
१ नवम्बर - BCCI ने वर्ष २०११-१२ में देश के सबसे अच्छे अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी के तौर पर विराट कोहली को पॉली उमरीगर पुरस्कार हेतु चुना .
२ नवम्बर - अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को फ़्रांस के दुसरे सर्वोच्च सम्मान नाईट ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स से सम्मानित किया गया .
६ नवम्बर - सचिन तेंदुलकर को आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से सम्मानित किया गया है .
६ नवम्बर - बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीता
९ नवम्बर- आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने पूर्व क्रिकेट कप्तान मो० अजहरुद्दीन पर BCCI की और से लगाये गए आजीवन प्रतिबन्ध को हटाया .
१९ नवम्बर - लन्दन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की महिला रैंकिंग में तीसरा स्थान कायम रखा है .
१९ नवम्बर - अन्तरिक्ष में १२७ दिन बिताने के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापिसी हुई .
२० नवम्बर- ४३ वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा की राजधानी पणजी में हुआ .
२० नवम्बर - भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में फांसी की सजा के पक्ष में मतदान किया . कुल ३९ देशो ने पक्ष में और ११० देशों ने विरोध में मतदान किया .
२१ नवम्बर - यरवदा जेल ( महाराष्ट्र ) में २६/११ के आतंकवादी हमले में शामिल अजमल कसाब को फांसी दी गयी .
दिसंबर २०१२
१ दिसंबर - भारतीय रेल ने आरक्षित श्रेणी में यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र रखना अनिवार्य किया .
१२ दिसंबर - १२/१२/१२ को श्री हरिकोटा से PSLV -20 से इंडो-फ्रेंच सेटेलाईट ' सरल ' को लांच किया . सरल सागर मापदंडो की जाँच करेगा .
क्रमशः जारी ......
द्वारा -
मुकेश पाण्डेय 'चन्दन'
अक्तूबर २०१२
१ अक्तूबर - केंद्र सरकार ने बैंको को एक से अधिक बीमा कंपनियों के उत्पाद बेचने की मंजूरी दी है .
7 अक्तूबर - वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका को ३६ रन से हराकर पहली बार टी-20 क्रिकेट विश्वकप जीता .
९ अक्तूबर - भारत के युवा क्रिकेटर विराट कोहली को ICC ने अपनी टी-20 विश्व एकादश में जगह दी .
११ अक्तूबर - केंद्र सरकार ने महिलाओं की छवि अश्लील तरीके से प्रस्तुत करने को रोकने सम्बन्धी अधिनियम -१९८६ में संशोधन को मंजूरी दी .
चीनी सहिय्कर मो यान |
११ अक्तूबर -पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुम्बले को ICC क्रिकेट परिषद् समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
१९ अक्तूबर - लन्दन ओलंपिक खेलो में निशानेबाजी के रजत पदक विजेता विजय कुमार को सेना का सर्वश्रेष्ठ खिलाडी का पुरस्कार दिया गया है .
२० अक्तूबर - प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने जयपुर के डूडू गाँव में आधार कार्ड के जरिये नकद सब्सिडी भुगतान की शुरुआत की .
२१ अक्तूबर - सायना नेहवाल ने जर्मनी की जुलियन शेंक को हराकर डेनमार्क ओपन सुपर सीरिज जीता .
२२ अक्तूबर - बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ १९७१ के मुक्ति युद्ध में अहम् भूमिका निभाने वाले बाबु जगजीवनराम को युद्ध का नायक करार दिया . गौरतलब है कि इससे पूर्व इंदिरा गाँधी को भी बंगलादेश २००९ में सम्मानित कर चुका है .
बाबु जग जीवन राम ( सर्वाधिक समय तक लगतार केन्द्रीय मंत्री रहे है , वर्तमान लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार इनकी पुत्री है ) |
नवम्बर २०१२
१ नवम्बर - BCCI ने वर्ष २०११-१२ में देश के सबसे अच्छे अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी के तौर पर विराट कोहली को पॉली उमरीगर पुरस्कार हेतु चुना .
२ नवम्बर - अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को फ़्रांस के दुसरे सर्वोच्च सम्मान नाईट ऑफ़ द आर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स से सम्मानित किया गया .
६ नवम्बर - सचिन तेंदुलकर को आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया सम्मान से सम्मानित किया गया है .
६ नवम्बर - बराक ओबामा ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए चुनाव जीता
९ नवम्बर- आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने पूर्व क्रिकेट कप्तान मो० अजहरुद्दीन पर BCCI की और से लगाये गए आजीवन प्रतिबन्ध को हटाया .
१९ नवम्बर - लन्दन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की महिला रैंकिंग में तीसरा स्थान कायम रखा है .
१९ नवम्बर - अन्तरिक्ष में १२७ दिन बिताने के बाद भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की धरती पर वापिसी हुई .
२० नवम्बर- ४३ वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा की राजधानी पणजी में हुआ .
२० नवम्बर - भारत ने संयुक्त राष्ट्र संघ में फांसी की सजा के पक्ष में मतदान किया . कुल ३९ देशो ने पक्ष में और ११० देशों ने विरोध में मतदान किया .
२१ नवम्बर - यरवदा जेल ( महाराष्ट्र ) में २६/११ के आतंकवादी हमले में शामिल अजमल कसाब को फांसी दी गयी .
दिसंबर २०१२
१ दिसंबर - भारतीय रेल ने आरक्षित श्रेणी में यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र रखना अनिवार्य किया .
१२ दिसंबर - १२/१२/१२ को श्री हरिकोटा से PSLV -20 से इंडो-फ्रेंच सेटेलाईट ' सरल ' को लांच किया . सरल सागर मापदंडो की जाँच करेगा .
क्रमशः जारी ......
द्वारा -
मुकेश पाण्डेय 'चन्दन'
( म० प्र ० लोकसेवा में चयनित )
चित्र : साभार गूगल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें