शुक्रवार, 11 जनवरी 2013

कुछ महत्वपूर्ण परीक्षोपयोगी प्रश्नोत्तर

1- बर्फ पर दाब बढ़ाने से उसके गलनांक में क्या परिवर्तन होगा ?
२- जीवो के द्विनाम  वर्गीकरण पद्धति के जनक कौन थे ?
३- सौंदर्य शास्त्र का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है ?
४ पौधों में प्रोटीन निर्माण के लिए आवश्यक तत्व क्या है ? 
५- DNA किस कोशिकांग में पाया जाता है ?
६- "सुदिरमन  कप " किस खेल में दिया जाता है ?
७- विजयनगर की पहली  राजधानी हम्पी थी , दूसरी कहाँ थी ?
८ - श्रवण वेलगोला में गौतमेश्वर की मूर्ति का निर्माण किसने कराया था ?
९ - कांग्रेस के किस अधिवेशन में हिंदी को सर्वप्रथम  राष्ट्रभाषा  के रूप में प्रस्तुत  किया गया ?
१० - भारत  में पिन कोड की व्यवस्था कब से शुरू हुई ?
11 - भारत  में पंचवर्षीय योजना को किसने विकसित किया था ?

१२-  चींटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
१३- रेलवे बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया ?
१४ - देश का पहला लौह इस्पात कारखाना कहाँ स्थापित हुआ  ?
 १५ - "तेरहताली   " लोक नृत्य किस राज्य का है ? 



उत्तर -
 (१). घट जाएगी (२). कैरोलस लिनियस  (३). कैलोलोजी   (४).नाईट्रोजन  (५)- मायटोकोंडरिया 
(६)- बैडमिन्टन( ७)- वेल्लोर ( ८)- चामुंड राय (९ )- वेळगाँव , १९२४ (10)-  १९७२ से (11) पी ० सी 0 महालानोविस  (12) फार्मिक अम्ल (१४ )१९२४ से  (१५ ) राजस्थान

4 टिप्‍पणियां:

  1. भारत के युवां पाठको
    प्रतियोगिता के दौर में विघार्थियों को मंजिल की मंसा, आत्मा की अभिलाषा ने मुझे प्रेरित किया की G.K. Tricks (भूलना भूल जाओगे ) का प्रथम संस्करण प्रस्तुत करुँ , जो विधार्थीयो को नई तकनीक तथा सफलता के सूत्र दे सके
    प्रस्तुत पुस्तक सामान्य से सामान्य व विशिस्ट छात्रों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी छात्र सामान्य ज्ञान से सम्बंधित तथ्यों को याद तो कर लेते है लेकिन कुछ समय पश्चात भूल जाते है प्रस्तुत पुस्तक में सामान्य ज्ञान को याद करने की विधियों या यू कहे सूत्रों (ट्रिक) के जरिये हम इससे सामान्य ज्ञान को अल्प समय में याद कर सकते है छात्रों की इन समस्याओ को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया गया है ताकि तथ्यों को शीग्रता से याद कर सके और सफलता अर्जित कर सके
    प्रथम संस्करण की सफलता के लिए में सभी पाठकगण का आभारी हूँ
    जितेन्द्र कुमार
    मो.न.+918769712538
    प्रेम नगर तृतीय, कोटा (राजस्थान)
    "में नरक में भी अच्छी पुस्तकों का स्वागत करूँगा,
    क्योंकि उनमे वह शक्ति है कि जहां वे होगी,
    वही स्वर्ग बन जायेगा "
    जितेन्द्र कुमार
    - See more at: http://pothi.com/pothi/book/ebook-jitendra-kumar-g-k-trick#sthash.I4ctAhqQ.dpuf

    जवाब देंहटाएं