महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें 2012 (श्रृंखला -1)
महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें 2012 (श्रृंखला -2)
वर्ष २०१२ की समसामयिक घटनायों की इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुये इनसे आगे की महत्वपूर्ण घटनाओं की ओर बढ़ते है .
जुलाई २०१२
१ जुलाई - यूनेस्को ने भारत के पश्चिमी घाट के १६०० किमी० क्षेत्र के १० स्थानों को विश्व धरोहर घोषित किया है .
८ जुलाई - रोजर फेडरर (स्विट्जर लैंड ) ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर बिम्बलडन पुरुष एकल ख़िताब ७ वी बार जीता .
१२ जुलाई - प्रसिद्द पहलवान और अभिनेता दारा सिंह का ८३ अवस्था में मुंबई में निधन हुआ . वे अपने जीवन में कभी नही हारे . इन्हें ' रुस्तम-ए-हिन्द ' का ख़िताब मिला था .
18 जुलाई - बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना का मुंबई में निधन हुआ . इनकी पहली फिल्म ' दाग ' थी .
२१ जुलाई - स्वदेश निर्मित स्टील्थ ( राडार की नजर न आने वाला ) युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है .
२३ जुलाई - आजाद हिन्द सेना में शामिल कप्तान लक्ष्मी सहगल का ९८ वर्ष की अवस्था में निधन हो गया . कप्तान सहगल ने अब्दुल कलाम के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा था .
२५ जुलाई - तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता कुलन्देइ फ्रांसिस को रैमन मेगसेसे पुरस्कार २०१२ दिया गया . ( भारत में सर्व प्रथम बिनोबा भावे को मिला था )
अगस्त २०१२
२ अगस्त - ब्रिटिश फिल्म संस्थान की पत्रिका ' लाइट एंड साउंड ' द्वारा किये गये सर्वेक्षण में सत्यजीत रे की फिल्म पाथेर पांचाली (1955) को विश्व सिनेमा की सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ ५० फिल्मो में शामिल किया गया है .
३ अगस्त - सुशील कुमार शिंदे (केन्द्रीय गृह मंत्री ) को लोकसभा में सदन का नेता बनाया गया . प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने से यह पद खाली हुआ था . सामान्यतः इस लोकसभा में सदन का नेता प्रधान मंत्री होता है , परन्तु मनमोहन सिंह लोक सभा के सदस्य नही है ( वे असम से राज्य सभा सदस्य है )
६ अगस्त - अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करने भेजे गये यान " क्यूरोसिटी " को मंगल की सतह पर सुरक्षित उतरा गया .
११ जुलाई - राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हामिद अंसारी को लगातार दुसरे उपराष्ट्रपति कार्यकाल की शपथ ग्रहण करायी . ( इससे पूर्व लगातार दो बार उपराष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन रहे है )
१४ अगस्त - दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने " गौरैया " को दिल्ली का राज्य पक्षी घोषित किया .(दिल्ली का राज्य पशु - लंगूर है )
१४ अगस्त- केंद्र सरकार ने बाघों के संरक्षण हेतु पाँच नए बाघ अभ्यारण्य ( टाइगर रिज़र्व ) को मंजूरी दी . इसमें मध्य प्रदेश में रातापानी ( जिला -रायसेन ) को शामिल किया गया है .
२४ अगस्त- दिल्ली से जयपुर के मध्य पहली बार डबल डेकर ट्रेन का शुभारम्भ हुआ . ( भारत में पहली डबल डेकर ट्रेन धनबाद से हावड़ा तक चली )
सितम्बर २०१२
२ सितम्बर - क्लीन इंडिया अभियान के तहत पर्यटन मन्त्रालय ने ताज महल, खजुराहो के मंदिर (म० प्र०), कोणार्क का सूर्य मंदिर ( ओड़िसा ) , अजंता- एलोरा की गुफाएं ( महाराष्ट्र ), बौद्धगया ( बिहार ) ,तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई ) विश्व धरोहरों को साफ रखने का उत्तरदायित्व ONGC ( आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन ) को दिया है .
५ सितम्बर - फीफा रैंकिंग में २०६ देशो की सूची में भारतीय फुटबाल टीम १६९ वे स्थान पर पहुच गयी है . ( फुटबाल विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ ३२ टीमे भाग लेती है )
१४ सितम्बर - RBI ने शहीद भगत सिंह पर ५ रूपये का सिक्का जारी किया. ( भगत सिंह को २३ मार्च १९३१ में सांडर्स की हत्या के आरोप में फांसी दी गयी थी )
१५ सितम्बर - चन्द्रमा पर पहुचने वाले प्रथम मानव नील आर्मस्ट्रोंग के शव को अटलांटिक महासागर में दफनाया गया .
२४ सितम्बर - दक्षिण अफ्रीका के सेंडटन शहर में नौंवा विश्व हिंदी सम्मलेन आयोजित हुआ .
२५ सितम्बर - केंद्र सरकार ने गांवों तक हाई स्पीड ब्रॉड बैंड पहुचने के लिए " भारत ब्रॉड बैंड नेटवर्क लिमिटेड " ,BBNL नाम से नई कंपनी बनायीं .
२७ सितम्बर- संदीप पाटिल को BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता बनाया .
२८ सितम्बर- बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल भारतीय वायु सेना के किरण जेट ट्रेनर से उडान भरने वाली पहली महिला खिलाडी बनी .
२८ सितम्बर- भारत के पहले राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र का निधन हो गया . ( प्रधानमंत्री वाजपेयी का कार्यकाल में थे )
२९ सितम्बर - न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने देश के ३९ वे मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली .
२९ सितम्बर - प्रसिद्द गीतकार गुलज़ार को इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिया गया .
द्वारा -
मुकेश पाण्डेय " चन्दन "
(मध्य प्रदेश लोक सेवा में चयनित )
महत्वपूर्ण समसामयिक घटनायें 2012 (श्रृंखला -2)
वर्ष २०१२ की समसामयिक घटनायों की इस श्रंखला को आगे बढ़ाते हुये इनसे आगे की महत्वपूर्ण घटनाओं की ओर बढ़ते है .
जुलाई २०१२
१ जुलाई - यूनेस्को ने भारत के पश्चिमी घाट के १६०० किमी० क्षेत्र के १० स्थानों को विश्व धरोहर घोषित किया है .
८ जुलाई - रोजर फेडरर (स्विट्जर लैंड ) ने ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर बिम्बलडन पुरुष एकल ख़िताब ७ वी बार जीता .
१२ जुलाई - प्रसिद्द पहलवान और अभिनेता दारा सिंह का ८३ अवस्था में मुंबई में निधन हुआ . वे अपने जीवन में कभी नही हारे . इन्हें ' रुस्तम-ए-हिन्द ' का ख़िताब मिला था .
18 जुलाई - बॉलीवुड के पहले सुपर स्टार राजेश खन्ना का मुंबई में निधन हुआ . इनकी पहली फिल्म ' दाग ' थी .
२१ जुलाई - स्वदेश निर्मित स्टील्थ ( राडार की नजर न आने वाला ) युद्धपोत आईएनएस सह्याद्री को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है .
२३ जुलाई - आजाद हिन्द सेना में शामिल कप्तान लक्ष्मी सहगल का ९८ वर्ष की अवस्था में निधन हो गया . कप्तान सहगल ने अब्दुल कलाम के खिलाफ राष्ट्रपति का चुनाव भी लड़ा था .
२५ जुलाई - तमिलनाडु के सामाजिक कार्यकर्ता कुलन्देइ फ्रांसिस को रैमन मेगसेसे पुरस्कार २०१२ दिया गया . ( भारत में सर्व प्रथम बिनोबा भावे को मिला था )
अगस्त २०१२
२ अगस्त - ब्रिटिश फिल्म संस्थान की पत्रिका ' लाइट एंड साउंड ' द्वारा किये गये सर्वेक्षण में सत्यजीत रे की फिल्म पाथेर पांचाली (1955) को विश्व सिनेमा की सर्वकालीन सर्वश्रेष्ठ ५० फिल्मो में शामिल किया गया है .
३ अगस्त - सुशील कुमार शिंदे (केन्द्रीय गृह मंत्री ) को लोकसभा में सदन का नेता बनाया गया . प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने से यह पद खाली हुआ था . सामान्यतः इस लोकसभा में सदन का नेता प्रधान मंत्री होता है , परन्तु मनमोहन सिंह लोक सभा के सदस्य नही है ( वे असम से राज्य सभा सदस्य है )
६ अगस्त - अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा मंगल ग्रह पर जीवन की खोज करने भेजे गये यान " क्यूरोसिटी " को मंगल की सतह पर सुरक्षित उतरा गया .
११ जुलाई - राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने हामिद अंसारी को लगातार दुसरे उपराष्ट्रपति कार्यकाल की शपथ ग्रहण करायी . ( इससे पूर्व लगातार दो बार उपराष्ट्रपति डॉ. राधा कृष्णन रहे है )
१४ अगस्त - दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने " गौरैया " को दिल्ली का राज्य पक्षी घोषित किया .(दिल्ली का राज्य पशु - लंगूर है )
१४ अगस्त- केंद्र सरकार ने बाघों के संरक्षण हेतु पाँच नए बाघ अभ्यारण्य ( टाइगर रिज़र्व ) को मंजूरी दी . इसमें मध्य प्रदेश में रातापानी ( जिला -रायसेन ) को शामिल किया गया है .
२४ अगस्त- दिल्ली से जयपुर के मध्य पहली बार डबल डेकर ट्रेन का शुभारम्भ हुआ . ( भारत में पहली डबल डेकर ट्रेन धनबाद से हावड़ा तक चली )
सितम्बर २०१२
२ सितम्बर - क्लीन इंडिया अभियान के तहत पर्यटन मन्त्रालय ने ताज महल, खजुराहो के मंदिर (म० प्र०), कोणार्क का सूर्य मंदिर ( ओड़िसा ) , अजंता- एलोरा की गुफाएं ( महाराष्ट्र ), बौद्धगया ( बिहार ) ,तथा छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई ) विश्व धरोहरों को साफ रखने का उत्तरदायित्व ONGC ( आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन ) को दिया है .
५ सितम्बर - फीफा रैंकिंग में २०६ देशो की सूची में भारतीय फुटबाल टीम १६९ वे स्थान पर पहुच गयी है . ( फुटबाल विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ ३२ टीमे भाग लेती है )
१४ सितम्बर - RBI ने शहीद भगत सिंह पर ५ रूपये का सिक्का जारी किया. ( भगत सिंह को २३ मार्च १९३१ में सांडर्स की हत्या के आरोप में फांसी दी गयी थी )
१५ सितम्बर - चन्द्रमा पर पहुचने वाले प्रथम मानव नील आर्मस्ट्रोंग के शव को अटलांटिक महासागर में दफनाया गया .
२४ सितम्बर - दक्षिण अफ्रीका के सेंडटन शहर में नौंवा विश्व हिंदी सम्मलेन आयोजित हुआ .
२५ सितम्बर - केंद्र सरकार ने गांवों तक हाई स्पीड ब्रॉड बैंड पहुचने के लिए " भारत ब्रॉड बैंड नेटवर्क लिमिटेड " ,BBNL नाम से नई कंपनी बनायीं .
संदीप पाटिल भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता |
२८ सितम्बर- बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल भारतीय वायु सेना के किरण जेट ट्रेनर से उडान भरने वाली पहली महिला खिलाडी बनी .
२८ सितम्बर- भारत के पहले राष्ट्रिय सुरक्षा सलाहकार ब्रजेश मिश्र का निधन हो गया . ( प्रधानमंत्री वाजपेयी का कार्यकाल में थे )
अल्तमस कबीर शपथ ग्रहण करने के बाद राष्टपति से मिलते हुए |
२९ सितम्बर - प्रसिद्द गीतकार गुलज़ार को इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार दिया गया .
द्वारा -
मुकेश पाण्डेय " चन्दन "
(मध्य प्रदेश लोक सेवा में चयनित )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें