शुक्रवार, 26 अगस्त 2011

सभी बेंको की भर्ती परीक्षाएं अब एक साथ संयुक्त रूप से होगी.







बैंको में प्रोवेश्नरी ऑफिसर (पी० ओ० ) और मेनेजर ट्रेनी पदों के लिए देश में पहली बार होने जा रही है, संयुक्त लिखित भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा १८ सितम्बर को देश के सभी प्रमुख शहरो में होगी। बैंको में अफसर और क्लर्क ग्रेड में आगामी तीन वर्षो में १ लाख से अधिक पदों पर सीधी भर्ती होनी है। इसे देखते हुए भारतीय बैंक संघ ने सभी बैंको के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा कराने का निर्णय लिया, जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति दे दी है । यह जिम्मेदारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आई बी पी एस ) को दी गयी है । जो एक स्वशाससित संस्था है। हालाँकि आई बी पी एस के पास केवल लिखित परीक्षा के अधिकार होंगे । इसके बाद साक्षात्कार , ग्रुप डिस्कशन आदि की प्रक्रिया बैंक स्तर पर ही अपनी जाएगी ।





परीक्षा में दो तरह के प्रश्न पूंछे जायेंगे :-





पहले प्रश्नपत्र में तर्कशक्ति , अंग्रेजी भाषा , संख्यात्मक योग्यता , सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर के ५०-५० प्रश्न होंगे। इन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे मिलेंगे। यानि १५० मिनट में २५० प्रश्न करने होंगे। एक घंटे के दुसरे प्रश्न पत्र में वर्णात्मक प्रश्न पूछे जायेंगे।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें