शनिवार, 31 मार्च 2012

यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में भारतीय स्थल

हरियाणा और हिमांचल प्रदेश- कालका-शिमला रेलवे
कर्नाटक- हम्पी स्मारक समूह, पत्ताकाल स्मारक समूह

मध्य प्रदेश- साँची के बौद्ध स्मारक, भीम बेटका गुफाएं, खजुराहो के मंदिर समूह
महाराष्ट्र- अजंता की गुफाएं, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, एलिफेंटा की गुफाएं, एलोरा की गुफाएं
ओड़िसा- कोणार्क का सूर्य मंदिर
असोम- काजीरंगा नेशनल पार्क, मानस वन्य जीव अभ्यारण्य
बिहार- महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया
दिल्ली- हुमायूं का मकबरा , क़ुतुब मीनार, लाल किला
गोवा- बासिलिका ऑफ़ बाम जीसस चर्च
गुजरात- चंपानेर-पावागढ़ पुरातात्विक उद्यान
राजस्थान- केवलादेव राष्ट्रिय उद्यान भरतपुर, जंतर -मंतर जयपुर
तमिलनाडु- चोल मंदिर समूह तंजावुर , महाबलीपुरम मंदिर स्मारक , नीलगिरी पर्वतीय रेलवे
उत्तर प्रदेश- ताजमहल आगरा, फतेहपुर सीकरी , आगरा का किला
उत्तराखंड- नंदा देवी, फूलों की घाटी राष्ट्रिय उद्यान
प० बंगाल - दार्जलिंग पर्वतीय रेलवे, सुंदरवन राष्ट्रिय उद्यान
महत्वपूर्ण - यूनेस्को ने राजस्थान के कालबेलिया नृत्य , छऊ नृत्य ओड़िसा और केरल के मुदिएत्तु नृत्य को अमूर्त संस्कृतिक धरोहरों में शामिल किया है .

सोमवार, 12 मार्च 2012

भारत में ग्रामीण विकास कार्यक्रम


- भारत में सर्वप्रथम 'सामुदायिक विकास कार्यक्रम ' अक्तूबर १९५२ में पंडित जवाहर लाल नेहरु द्वारा प्रारंभ किये गये थेविशेषज्ञों का मानना था , कि देश में एक ऐसा संगठन स्थापित किया जाये जिसका मुख्य उद्देश्य सर्वांगीण ग्रामीण विकास हो एवं इस उद्देश्य को प्राप्त करने में सभी देश वासियों का सहकारिता के आधार पर सहयोग होइस कार्यक्रम के निर्माण में तीन अमेरिकी विशेषज्ञों डगलस अन्सिमगर, चेस्टर बऊल्स और कार्ल टेलर का योगदान था
- सघन कृषि जिला कार्यक्रम १९६०-६१ में शुरू किया गया
- लघु कृषक विकास योजना १९६७ में प्रारंभ हुई ।
- सूखाग्रस्त क्षेत्र कार्यक्रम १९७३ में आरम्भ हुआ
-मरुस्थल विकास कार्यक्रम १९७७-७८ में शुरू किये गये ।
- राष्ट्रीय कृषि अनुसन्धान परियोजना का श्रीगणेश १९८८ में हुआ
- राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम १९९५ से प्रारंभ हुए ।
- ग्रामीण रोजगार सर्जन कार्यक्रम का आरम्भ १९९५ में हुआ
- जवाहर ग्राम सम्रद्धि योजना कि शुरुआत १९९९ से हुई ।
- स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग से १९९९ से शुरू हुई
- भारत सरकार ने २००० में अन्नपूर्णा योजना प्रारंभ की।
- अन्त्योदय अन्न योजना २००० में केंद्र सरकार द्वारा शुरू हुई इसमें गरीबी रेखा से नीचे के लोगो को रूपये किलो गेंहू और रूपये किलो चावल दिए जाते है
- सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना २००१ में केंद्र सरकार ने राज्यों के सहयोग से शुरू की ।
- प्रधान मंत्री ग्रामोदय योजना २०००-०१ में शुरू हुई
- काम के बदले अनाज का राष्ट्रीय कार्यक्रम २००४ में शुरू हुआ ।
- २००५ में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (नरेगा) का शुभारम्भ हुआ , जिसका नाम २००९ में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कर दिया गया इस अधिनियम के अंतर्गत बेरोजगार लोगो के उनके क्षेत्र के आस पास ही १०० दिन के रोजगार की गारंटी दी जाती है

रविवार, 4 मार्च 2012

कंप्यूटर :महत्वपूर्ण तथ्य



* कंप्यूटर का जनक चार्ल्स बैबेज को कहा जाता है ।
* कंप्यूटर भाषा कोबोल का प्रयोग व्यावसायिक कार्यो के लिए किया जाता है ।
* cobol एक उच्च स्तरीय कंप्यूटर भाषा है , जो अंग्रेजी भाषा के समान है ।
* सर्वप्रथम कंप्यूटर प्रोग्राम में मशीन लेंग्वेज का प्रयोग हुआ था ।
* paskal कंप्यूटर में प्रयुक्त होने वाली एक भाषा है ।
* कंप्यूटर में forton भाषा का प्रयोग विज्ञानं क्षेत्र में किया जाता है ।
* बेसिक भाषा को कंप्यूटर में नींव का पत्थर कहा जाता है ।
* जावा भाषा का आविष्कार इन्फोसिस्टम नामक कंपनी ने किया था ।
* सी ++ एक मोड्यूलर प्रोग्रामिंग भाषा है।
* कोई भी आइकोन फाइल, प्रोग्राम, फोल्डर आदि को दर्शाता है ।
* किसी भी विंडो में दो स्क्रोल बार होते है ।
* विंडोस ओपेरटिंग सिस्टम में डाटा को स्टोर करने के लिए सबसे छोटी इकाई फाइल होती है ।
* रिसाइकल बिन में डिलीट की हुई फाइल सेव होती है ।
* - इनपुट, आऊटपुट और प्रोसेसिंग डिवईसेस एक समूह में कंप्यूटर सिस्टम
कहलाता है।
क्रमशः .....