लक्ष्य नामक इस ब्लॉग वेब साईट का लक्ष्य उन सभी लोगो की सहायता करना है , जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी तो करना तो चाहते है , पर किसी कारणवश मार्गदर्शन के आभाव या समय के आभाव में तैयारी नही कर पाते है ।ऐसे सभी प्रतियोगियों की सहायता करना ही इस वेबसाइट का लक्ष्य है । आपकी सफलता में हमारी सहायता ही हमारा लक्ष्य
रविवार, 5 फ़रवरी 2012
लक्ष्य ने फिर से छुआ सफलता का नया आसमान
हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा की राज्य सेवा परीक्षा २००९ के परिणाम से एक बार फिर से सफलता का एक नया आसमान छू लिया है । इस बार संस्था के दो सदस्य राज्य सेवा परीक्षा में चयनित हुए है । चन्द्र प्रकाश पटेल ने मृत सूची में 16 वा स्थान पाकर उप जिलाध्यक्ष (डिप्टी कलेक्टर )का पद प्राप्त किया । मुकेश पाण्डेय ने १७२ वी रेंक पाकर आबकारी उप निरीक्षक का पद प्राप्त किया है ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Badhai...Shubhkamnayen
जवाब देंहटाएं