लक्ष्य नामक इस ब्लॉग वेब साईट का लक्ष्य उन सभी लोगो की सहायता करना है , जो प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी तो करना तो चाहते है , पर किसी कारणवश मार्गदर्शन के आभाव या समय के आभाव में तैयारी नही कर पाते है ।ऐसे सभी प्रतियोगियों की सहायता करना ही इस वेबसाइट का लक्ष्य है । आपकी सफलता में हमारी सहायता ही हमारा लक्ष्य
सोमवार, 6 फ़रवरी 2012
टॉपर्स की कलम से : सफलता कैसे पाए .
मित्रो ,
सफलता की परिभाषा हर व्यक्ति के हिसाब से अलग होती है । अब अगर आप को अपनी सफलता को निर्धारित करना है तो सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करना होगा । जब तक आपका लक्ष्य निर्धारित न हो जाये तब तक किसी भी व्यक्ति की राह बिना पतवार की नाव की तरह होती है । लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सबसे जरुरी है की आपका रुझान क्या है ? आप किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते है ? अगर यह निश्चित हो गया तो अपने लक्ष्य के लिए सही और सार्थक मार्गदर्शन खोजिये जो आपको सही दिशा में आपकी मंजिल तक पहुचने का रास्ता बता सके ।
सफलता प्राप्ति के लिए कड़ी म्हणत का कोई विकल्प नही है । मगर मेहनत सही दिशा में और सार्थक होनी चाहिए , क्योंकि आप अगर गलत दिशा में मेहनत कर रहे है , तो इसका मतलब है , जैसे आप दीवार में चाहे कितना भी जोर लगा लो आप दीवार को बिलकुल भी नही हिला सकते है ।
डॉ ० चन्द्र प्रकाश पटेल
(म० प्र० लोक सेवा आयोग परीक्षा २००९ में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित )
क्रमशः ............
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें