मंगलवार, 24 दिसंबर 2013

जानिए भूगोल कि कुछ रोचक और महत्वपूर्ण बातें ...

- एशिया जो कि दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप है , इसे दुनिया के सारे धर्मो की जन्मस्थली मन जाता है . दुनिया के लगभग सभी महत्वपूर्ण धर्मो ( यहूदी, पारसी , ईसाई , इस्लाम , हिन्दू , बौद्ध , जैन , सिख , शिंतो आदि ) का जन्म एशिया में ही हुआ है .
सिंगापुर एक शहर के साथ साथ राजधानी और देश भी है .

भारत और श्रीलंका को पाक जल संधि अलग करती है , इसमें कई छोटे-छोटे प्रवाल द्वीप पाये जाते है . इन द्वीपों को ही आदम का पुल / एडम्स ब्रिज / राम सेतु कहा जाता है .
दुनिया की सबसे ऊँची छोटी माउन्ट एवरेस्ट जिसे नेपाल में सागरमाथा और तिब्बत में चोमोलांगमा कहा जाता है , इसकी खोज सर्वेक्षक श्री राधारमण सिकंदर  ने की थी , लेकिन नामकरण भारत के तत्कालीन महासर्वेक्षक जार्ज एवरेस्ट के नाम पर किया गया .
अफ्रीका एकमात्र महद्वीप है , जिससे होकर मकर , कर्क और भूमध्य रेखाएं गुजरती है . 
दुनिया का सबसे खूबसूरत पर्वत माउन्ट फुजियामा है , जिसे गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार सबसे ज्यादा फ़ोटो खिची गयी है .
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया में सबसे ज्यादा हीरा , सोना और क्रोमियम पाया जाता है .  

दुनिया का २० % ऑक्सीजन अमेजन बेसिन से मिलती है

अमेरिका के येलो स्टोन नेशनल पार्क में हजारो प्राकृतिक गैसर पाये जाते है .
कनाडा का राष्ट्रिय वृक्ष - मैपल
कनाडा का राष्ट्रिय वृक्ष और राष्ट्रिय प्रतीक ' मैपल ' वृक्ष  का रस मीठा होता है , और इससे चीनी बनाई जाती है .
ब्राजील क्षेत्रफल और जनसँख्या दोनों में विश्व में पांचवा स्थान रखता है .
हिमालय  पर्वत  दुनिया का सबसे युवा पर्वत है .
- ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय वृक्ष - यूकेलिप्टस : विश्व में सबसे ज्यादा वाष्पोत्सर्जन करने वाला वृक्ष है . इसी कारन यह जमीन से भी पानी बहुत खींचता है . इसे ' प्राकृतिक आतंकवादी " भी कहते है .
भारत में इसके पौधरोपण पर रोक लगा दी गयी है .
 -


1 टिप्पणी: