# तियान्हे १ ऐ - चीन द्वारा निर्मित विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर है । जिसकी गति २.५०७ पेंटा फ्लाप्स है ।
# अंतर्राष्ट्रीय वन वर्ष २०११ - संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष २०११ को अंतर्राष्ट्रीय वन वर्ष घोषित किया गया है । और इस कार्यक्रम का मेजबान आयोजक देश भारत है ।
# कर्नाटक के चित्रदुर्गा जिले में रक्षा अनुसन्धान एवं विकास संगठन (DRDO) का दूसरा मिसाईल परिक्षण रेंज निर्माणाधीन है । पहला परिक्षण रेंज ओड़िसा के बालासौर के निकट समुद्र में चांदीपुर में स्थित है ।
# संयुक्त रास्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में भारत को २ वर्ष की अस्थायी सदस्यता १२ अक्तूबर २०१० को मिली। इससे पहले भारत ६ बार अस्थायी सदस्य रह चूका है । अंतिम बार १९९१-९२ में रहा था ।
# भारत सरकार ने पर्यावरण सम्बन्धी मामलो के लिए अक्तूबर २०१०में राष्ट्रिय हरित न्यायाधिकरण (नेशनल ग्रीन ट्रिबुनल ) का गठन किया है । सर्वोच्च न्यायलय के सेवानिवृत न्यायाधीश लोकेश्वर सिंह पाटा को इस ट्रिबुनल का प्रथम प्रमुख बनाया है। ऑस्ट्रेलिया , न्यू ज़ीलैण्ड के बाद भारत इस तरह की अदालत बनाने वाला विश्व का तीसरा देश बन गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें