आप सभी को लक्ष्य परिवार की ओर से स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये ।
आज सरे देश में चारो ओर नकारात्मकता फैली हुई है । लोगो का सरकार और राजनैतिक पार्टियो से विश्वास उठ चुका है। मगर ऐसा नही है की हमारा देश असफल है । ६४ साल किसी भी देश के जीवन में कुछ पल के सामान होते है । इन ६४ सालो में हम दुनिया में एक महाशक्ति के तौर पर उभर रहे है । अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने भी भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े । हम दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है । हमारी सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और सशक्त है । हमारे पास दुनिया का सबसे ज्यादा युवा है। हमारे इन्जिनेयर और डोक्टर दुनिया में अपना परचम गाड रहे है । बोलिबुड की फिल्मे दुनिया भर में देखि जा रही है ।
कहने का तात्पर्य यह है की हम किसी भी सिक्के का एक ही पहलु न देखे बल्कि दूसरा पहलु भी पहचाने ।
जय हिंद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें