क्या आप जानते हैं
तथ्य सारणी
· वर्ष 2011 के अंत में विश्व की जनसंख्या 7 अरब तक पहुंच जाएगी । (यह संख्या 50 वर्ष पहले रहने वाले लोगों की संख्या के दोगुने से भी अधिक है) इनमें से लगभग आधी आबादी महिलाओं और लड़कियों की है । · एक अरब 1.2 अरब लोग गरीबी में जीवन व्यतीत कर रहे हैं । इनमें से 70 प्रतिशत आबादी महिलाओं और बच्चों की है ।
· एक अरब से भी अधिक वयस्क निरक्षर हैं, जिनमें 66 प्रतिशत आबादी महिलाओं की है ।
· 2 करोड़ 70 लाख शरणार्थी हैं, जिनमें 80 प्रतिशत संख्या महिलाओं और बच्चों की है ।
प्रत्येक दिन ........
· हममें से एक अरब लोग भूखे सोते हैं ।
· हममें से 2 अरब लोग प्रतिदिन एक डॉलर से भी कम राशिपर जीवन व्यतीत कर रहे हैं ।
· हममें से एक अरब लोग को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं है ।
· गर्भावस्था या प्रसव के दौरान एक हजार से भी अधिक महिलाओं की मृत्यु हो जाती है ।
एक अकेला व्यक्तिनिम्नलिखित कार्य कर सकता है ....
· एक बच्चे को पढ़ना सिखा सकता है ।
· एक पेड़ लगा सकता है ।
· एक वरिष्ठ नागरिक से मिल सकता है ।
· एक समाधान खोज सकता है ।
· दूसरों की मदद के लिए खड़ा हो सकता है ।
· किसी के चेहरे पर मुस्कराहट ला सकता है ।
स्रोत : संयुक्त राष्ट्र
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें